[ad_1]
Happy Promise Day 2022: वैलेंटाइन वीक को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं. प्यार, मोहब्बत के बाद अब दिन आता है अपने पार्टनर से वादे करना. जीवनभर उसका साथ निभाने के वादे, हर राह पर उसका हाथ थामे रखने का वादा करना और कुछ ऐसे वादे जो आपके पार्टनर के ड्रीम हैं, उन्हें पूरा करने के. ये प्यार भरे वादे आपके रिश्ते को और मजबूत करते हैं और दोनों प्रेमीयों के बीच करीबियां बढ़ाते हैं. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे. 11 फरवरी को मनाया जाता है प्रॉमिस डे.
आज के दिन किए गए वादे सिर्फ दिखावे और मन जितने के लिए नहीं, बल्कि लाइफ में उन्हें पूरा करने के लिए किए जाते हैं. इस प्रॉमिस डे आप अपने पार्टनर से साथ निभाने का क्या वादा करना चाहते हैं ये आप पर निर्भर करता है. अगर आप पार्टनर से सामने खड़े होकर वादा नहीं कर सकते, तो इन प्यारे से मैसेज के जरिए भी आप अपने दिल की बात कह सकते हो.
1. कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते।
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे।
Happy Promise Day
2. कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है।
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
Happy Promise Day
3. वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
4. 3.मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!!
HAPPY PROMISE DAY
5. हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे
6. वादा क्या होता है?
वादा वो होता है
जो तोड़ा न जाए और
कभी जुदाई ना आए…
Happy Promise Day
7. ये वादा हैं हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day
8. अब आप की मर्जी है संभालें न संभालें,
खुशबू की तरह आप के रुमाल में हम हैं।
Happy Promise Day
9. जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे।
मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे।
Happy Promise Day
10. तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
Happy Promise day.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Weight Loss: वजन घटाने के लिए दोपहर के खाने में खाएं ये चीजें, तेजी से घटेगा होगा मोटापा
Health Tips: दुबले-पतले शरीर से हैं परेशान? तो इन तरीकों से करें किशमिश का सेवन
[ad_2]
Source link