d09544763dcf5b68212b43a9ef0b58a0 original
Life Style

इन 5 कारणों से लोग दोस्ती में दुखी रहते हैं, क्या आपके साथ भी ऐसा है?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">Relationship Tips: दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जिसे भुलाना बहुत मुश्किल होता है. बचपन के दोस्त ऐसे होते हैं, जो बुढ़ापे तक याद रहते हैं. अगर जिंदगी में दोस्त हैं तो आपकी लाइफ काफी आसान हो जाती है. आप अपने मन की बात अपने दोस्तों के साथ शेयर करके मन हल्का हो जाता है. हालांकि कई बार कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं जिनके साथ आप बहुत ज्यादा खुश नहीं रह पाते हैं और उन्हें भुलाया भी नहीं जाता है. ऐसे दोस्त भी होते हैं जिनका साथ आपको दुख देता है. क्या आपके साथ भी ऐसा है कि आप किसी रिलेशनशिप में खुश नहीं है. इसकी ये 5 वजह हो सकती हैं. आइये जानते हैं. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- जिनके साथ पुरानी बातें शेयर करते हैं-</strong> आप ऐसे दोस्तों को नहीं भूल पाते हैं जिनके साथ आपने बचपन या फिर लंबा वक्त बिताया होता है. जिन लोगों के साथ आप अपने अतीत को शेयर करते हैं वो चाहे कितने भी बुरे हों आप उन्हें नहीं भूल पाते हैं. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2- जो लोग मुश्किल वक्त में आपका साथ देते हैं-</strong> दोस्ती में लोग एक दूसरे के सबसे ज्यादा काम आते हैं. आप ऐसे दोस्तों को भुला नहीं पाते हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में आपका साथ दिया होता है. मुसीबत की घड़ी में रिश्ता निभाने वाले दोस्त हमेशा याद रहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3- जो किसी न किसी के जरिए आपसे जुड़े हों-</strong> कई लोग ऐसे होते हैं जिनसे आप भले ही दोस्ती नहीं निभाते, लेकिन ये लोग किसी न किसी तरह आपसे जुड़े रहते हैं. ऐसे लोगों को आप जब भी अपने सामने पाते हैं और देखते हैं तो आपको सब कुछ याद आ जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4- पुराने दोस्तो को छोड़ना मुश्किल होता है-</strong> अक्सर लोग अपने पुराने दोस्तों को नहीं भुला पाते हैं. दोस्ती जितनी पुरानी होती है उसे भूलना उतना ही मुश्किल होता है. कॉलेज के दोस्त हमेशा याद रहते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5- दोस्तों से ब्रेकअप मुश्किल होता है-</strong> प्यार में ब्रेकअप काफी आसानी से हो जाता है, लेकिन दोस्ती में ब्रेकअप करना बड़ा मुश्किल होता है. आप दोस्तों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने के बाद भी फिर से एक हो जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pistachio For Health: बाल, त्वचा और पेट को स्वस्थ रखता है पिस्ता, रोज पिस्ता खाने से मिलते हैं बहुत फायदे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/pistachio-benefits-how-many-pistachios-can-you-eat-a-day-pistachio-benefits-for-skin-2057913" target="_blank" rel="noopener">Pistachio For Health: बाल, त्वचा और पेट को स्वस्थ रखता है पिस्ता, रोज पिस्ता खाने से मिलते हैं बहुत फायदे</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Share your feedback here