pic
Make Money Online

Aarogya Setu App यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट का ले पाएंगे लाभ


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को Aarogya Setu App के साथ जोड़ने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस ऐलान के बाद अब आरोग्य सेतु ऐप के 21.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स 14 अंक का यूनिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता नंबर (ABHA) जेनरेट कर पाएंगे। यूजर्स इस नंबर का इस्तेमाल करके अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर आसानी से अपलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा की बदौलत यूजर्स अपने हेल्थ रिकॉर्ड को एक ही जगह पर सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर बात करें मौजूदा समय की तो आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की तरफ से मौजूदा समय में 16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट किए जा चुके हैं। आरोग्य सेतु ऐप की मदद से आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ज्यादातर लोगों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल शुरू किया था और देखते ही देखते इसके यूजर्स की संख्या काफी बढ़ चुकी है। आपको बता दें यूजर्स डॉक्टर प्रेस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट, होस्पितक रिकॉर्ड्स समेत नये मेडिकल रिकॉर्ड्स को मेडिकल रिकॉर्ड को जोड़ने के लिए एबीएचए नंबर का उपयोग कर सकते हैं और फिर ये सारी जानकारियां आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में सुरक्षित कर दी जाएंगी।



Source link

Share your feedback here