Make Money Online

Mahila Sangeet Anchoring Script In Hindi And Wedding Song List


महिला लेडीज संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट शायरी (Anchoring script for song or dance performance, Ladies Sangeet or engagement or ring ceremony Shayari and Songs in Hindi )

जश्न शादी का हो या कोई और लेकिन समां तब ही जमता हैं जब उसका संचालन सबको बांधे रखे . किसी भी शो के होस्ट शो की सफलता और असफलता का कारण होते हैं . महिला संगीत स्क्रिप्ट लिखी गई हैं, ताकि आप इसका इस्तेमाल अपना स्क्रिप्ट लिखने में कर सके.

Marriage Sangeet Function Anchoring Script

महिला संगीत स्क्रिप्ट एवं शादी के गाने (Mahila Sangeet Anchoring Script in Hindi)

किसी भी समारोह का संचालन करने के लिए आप अपनी स्क्रिप्ट लिख सकते हैं बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं –

  1. अगर आप होस्ट हैं तब आपकी आवाज बिलकुल साफ सुनाई देनी चाहिए. इसके लिए माइक चेक जरूर करले.
  2. आपकी स्क्रिप्ट ऐसी लिखी होनी चाहिए, जिसमे आप दर्शकों को अपने साथ बांध सके.
  3. हमेशा ध्यान रखे कि स्क्रिप्ट ऐसी नहीं बनानी हैं, कि वो बस परिवार के खास लोगो के आस पास ही सिमट जाये, ऐसे में सामने बैठे मेहमान महफिल का हिस्सा नहीं बन पाते.
  4. स्क्रिप्ट लिखते वक्त दूल्हा एवं दुल्हन दोनों तरफ के लोगो का नाम ले जो परफॉर्म करने वाले हैं. और उनका कुछ लाइन में परिचय भी अपने पास लिख कर रख ले.
  5. परिवार के उन सदस्यो का नाम भी ले जो बड़े बुजुर्ग हैं अथवा सम्मानीय हैं. और उन्हे भी कुछ अच्छी पंक्तियों के साथ सभी से मिल वाये.
  6. परिवार के उन सदस्यो का नाम भी ले जिनसे आप हंसी ठिठोली कर सकते हैं.
  7. स्क्रिप्ट हमेशा परिवार के इर्द गिर्द घुमनी चाहिये, जिसमे भावपूर्ण बातों के साथ कुछ अच्छे चुट्कुले भी होना चाहिये.
  8. वैसे इंग्लिश भाषा का प्रयोग आजकल आम बात हैं, लेकिन इसका निर्णय आपको सामने बैठी जनता के स्वभाव के हिसाब से लेना चाहिये. जैसा कि हम सबको पता हैं आजकल इंग्लिश आम बात हैं, लेकिन बुजुर्गो और छोटे शहरो में अब तक यह बहुत आम नहीं हैं. आपने गौर किया होगा टीवी एवं फिल्म इंडस्ट्री के अवार्ड शो भी हिन्दी में होस्ट किए जाते हैं, क्यूंकि उन्हे देश की अधिकत्तर जनता को जोड़ना हैं.
  9. बाकी अन्य बाते जैसे गाने और डांस स्टाइल आदि का चयन आपको आपकी थीम के हिसाब से करना होगा. लेकिन अगर कोई थीम ना हैं, तो आपको नीचे कुछ सजेशन दिये गए हैं.
  10. यह सभी कविताओं पर बनी स्क्रिप्ट हैं, लेकिन आप अपने अंदाज मे भी स्क्रिप्ट बना सकते हैं. बस ध्यान रहे आपको दर्शको का मन लगाये रखना हैं. होस्ट का मुख्य काम यही होता हैं कि वो देखने वालो का मन लगाये रखे जिसके लिए जरूरी है कि आप उनको भी फंकशन का हिस्सा बना ले. स्टेज से या बीच में जाकर उन से बाते करे.
  11. अगर आप सभी जगह घूम- घूम कर एंकरिंग करते हैं तो सबका ध्यान आसानी से आपकी तरफ लग जायेगा.
  12. चुट्कुले का उपयोग भी करे, लेकिन परिवार के अनुरूप जोक्स का चयन करें.
  13. आप कई परिवार से जुड़े प्रश्नो को भी एकत्र कर सकते हैं. जिनके जवाब आप उन्ही से जुड़े लोगो से मांगे. ध्यान रखे सवाल भावनात्मक हो या हंसी मज़ाक से भरे हो , निजी ज़िंदगी से जुड़े सवाल न करे.
  14. आप हर वो काम कर सकते हैं, जिससे महफिल आपके संपर्क में आए और उनको खुशी हो, प्रोग्राम में मजा आए और किसी भी भावनाओं को कोई नुकसान ना हो.
  15. आगे दो बनी हुई स्क्रिप्ट हैं जिसे आप अपने हिसाब से बदलकर उपयोग कर सकते हैं.

महिला संगीत स्क्रिप्ट 1 (ladies sangeet script)

संगीत की इस बैला को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए आज हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं, आप सभी अतिथीगणों को हम तहे दिल से स्वागत करते हैं. आशीर्वाद समारोह से पूर्व यह संगीत निशा हम सभी को एक दुसरे के और करीब लाती हैं, नये रिश्तों में जुड़ रहे परिवारों को एक दुसरे से और अधिक पहचान कराती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करते हैं

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में
चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता

वैल्कम डांस करने के लिए आ रही हैं  इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये,
प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,

पर वो तब ही आयेंगी स्टेज पर जब बचेगी तालियाँ ढेर सारी.
आ रही हैं घर की देसी गर्ल्स
दिखाने अपना जलवा
जितनी नटखट हैं वो घर मैं
उतनी ही खास हैं उनकी परफॉरमेंस
जोरदार तालियों से स्वागत कीजिये देसी गर्ल्स का

जरा लगा दो गाने इनके ओ dj वाले बाबू,
जरा….. लगा दो गाने इनके, ओsss dj वाले बाबू,
देखने में होंगे छोटे भले
देखने में होंगे छोटे भले
पर डांसिंग में हैं धासु

रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.

अब तक था स्टेज पर छोटो का कब्ज़ा लेकिन अब आ रहे घर के बड़े दिखाने अपना जलवा जोर दार करे तालियों से स्वागत इनका

सास बहु शायरी

बच के रहना रे बाबा
बच के रहना रे

बारी हैं अब सासो की
जरा बच के रहना रे…….
मीठी मीठी होती हैं इनकी वाणी
पर याद दिला देती हैं बहुओ को नानी
चलो सुनाये आज सास बहु की कहानी
मेरी जुबानी, मेरी जुबानी

खट्टा मीठा हैं यह रिश्ता,
सास-बहू का सुंदर किस्सा
हर महफ़िल की जान हैं ये,
एक-दूजे की पहचान हैं ये
तू तू मै मैं हैं इनकी ताल,
बाप बेटे फँस जाएँ इनके जाल
बहूँ कहे पुरब,सांस कहे पश्चिम,
जैसे करती मक्खी भिन-भिन
फिर भी हैं यह एक अनमोल रिश्ता,
सांस बहु का सुन्दर किस्सा

बड़े लोगो के जोरदार परफॉरमेंस के बाद, वापस कब्ज़ा कर रहे हैं घर के बच्चे, हैं बड़ी मजाकिया, ये भाई बहन की जोड़ी 

दिन भर लड़ते झगड़ते, करते हैं रूठा रूठी 

जरा गौर से देखिये इन दोनों को जनाब 

हो चली हैं इनकी भी शादी की उम्र सहाब

भाई बहन की इस जोड़ी के फाडू डांस के बाद अब हैं जिनकी बारी उनका कीजिये पहले तालियों से जोरदार स्वागत

दिल को थाम कर बैठे
देवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठे
अब बारी हैं उनकी
जिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे

पिछली बार की बात थी
जब भैया घोड़ी पर सवार थे
आज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैं
अरे इतना भी ना शरमाइये
जरा भाभियों का नजराना तो
कबूल फरमाइए

आने वाली हैं घर में देवरानी, इसलिए ख़ुशी हैं झूम रही हैं जेठानी

तालियों से करे उनका स्वागत

भाभियों के परफॉरमेंस के बाद अब स्टेज पर हैं बावरी गर्ल्स, जोरदार तालियों की गडगडाहट के सात करे उनका स्वागत

इनका हैं अपना अगल स्टाइल
हैं चटपटी बातों की सुंदर फाइल
गुस्से में बन जाती हैं मिसाइल
बच के रहना
अब विभूति, सुरभि, विशाखा हैं,
स्टेज पर आई

बावरी गर्ल्स के फाडू तोडू डांस के बाद तालियाँ तो बनती हैं

पर बचाकर रखे इन्हें आगे किसी और की बारी हैं

बड़े भाई की छोटी सी बहना 
काम हैं इनका दिन रात ठुमकना
आज मिला हैं इन्हें मौका 
लगायेंगी परफॉरमेंस का चौका 
दिल थाम कर रहे इनका इन्तजार
हैं यह बिपाशा बासु कलाकार

—–

विपाशा के बाद अब हैं शांत बालाओ की बारी 
बजाइए पहले ढेर सारी ताली

चुप चुप रहती हैं ये बहनों की जोड़ी 
इनके शांत स्वभाव पर मत जाइये

चुपा चुपी में कर जाती हैं तोड़ा फोड़ी 
जरा जोरो से तालियाँ तो बजाइए

आ रहे हैं विधि और चिंकी

भैया भाभी शायरी

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये

आपबीती कहने आ रहे हैं भैया भाभी के जोड़े

देवरानी जेठानी शायरी

सास बहू ड्रामा तो हर घर की हैं कहानी
पर आ रही हैं जलवा दिखाने घर की देवरानी जेठानी
ये जोड़ी भी कभी संग नहीं चलती
पतियों के लिए ये आफत भी वर्ल्ड वार से कम नहीं होती

बाते हैं इनकी बहुत निराली
जैसे नमकीन संग चाय की प्याली,
ऐसी हैं हमारी तायजी और चाची
सरस्वती,लक्ष्मी जैसी हैं बड़ी सयानी
आ रही हैं स्टेज पर देने एक दुसरे का साथ
संध्या चाची, संगीता चाची देवरानी जेठानी

—-

भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
भाई बहनो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
कुँवारे हैं अब तक, करवाकर शादी, दो इन्हें भी सजा
बारात सजाने का काम होता हैं इन अलबेलो का
लोट लोट कर दिखाते हैं ये डांस नागिन का
सावधान हो जाओ गज्जू भैया,
आ रहे हैं सब करने, ता ता थैया

महिला संगीत स्क्रिप्ट -2 (ladies sangeet script 2)

महिला संगीत ने आज शादी समारोह में अपनी एक जगह बनाई हैं जिसके लिए कई महीनो से तैयारियाँ की जाती हैं. इसलिए आपकी सौहालियत के लिए महिला संगीत की हिंदी स्क्रिप्ट और फ़िल्मी गानों की लिस्ट इस ब्लॉग में लिखी गई हैं

महिला संगीत की शाम को रंगीन बनाने कितने सारे सितारे आज हमारे प्रांगण में उतर आये हैं उन सभी सितारों का हम तहे दिल से अभिनंदन करते हैं.

इस संगीत निशा का प्रारंभ भगवान की उपासना से करेंगे और कामना करेंगे भावी दम्पति का जीवन खुशियों से सराबोर रहे.

 “हे ईश्वर तू ही हैं सबका रचियता
तू ही जीवन का निर्माता 
शीष झुकाए करते हैं तेरा वंदन 
मिले तेरा आशीष हमें जनम जनम  ”

(1.गायन प्रस्तुति- सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, रुद्राष्टक आदि

2. नृत्य प्रस्तुति – सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, रुद्राष्टक या ऐ मालिक तेरे बन्दे हम………. )

इनमे से कोई भी आप्शन आप ले सकते हैं.

अतिथी सत्कार :

शादी का समारोह एक या दो से नहीं पुरे परिवारों के मिलन से सजता हैं आप सभी महानुभाव का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.

स्वागत कविता (Welcome Shayari)

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती 
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती 
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन

आइये करते हैं महफिल का आगाज़ 
सबसे पहले हो जाए दुल्हे की बहन का डांस

Song : Pyaara Bhaiya Mera Dulha Raja Banke Aa Gaya………

अरे वाह वाह क्या बात हैं

दूल्हे की बहन के लिए शायरी (Shayari For Sister Of Groom)

भाई की शादी का रंग यूँ इस कदर चढ़ा 
बहना हैं अपनी ख़ुशी को नृत्य से ज़ाहिर किया 
अपनी भाभी का इन्हें बेसब्री से हैं इन्तजार 
छोटी हैं घर में सबसे, भाभी जी करियेगा इनका दुलार

दुल्हे की बहना के बाद, कैसे पीछे रहेंगी दुल्हन की बहना 
अब सुन लेते हैं इनका क्या हैं कहना

Song: Jaana hai tujhko (Film : mere baap pehle aap)

क्या बात हैं गाने के बोल ने ही सब बयाँ कर दिया. सच ही है बेटी या बहन की शादी की ख़ुशी जितनी होती हैं उतनी ही तकलीफ भी रहती हैं ये मिले जुले भाव आज इस डांस में बखूभी दिखे हैं.

दुल्हन की बहन के लिए शायरी (Shayari For Sister Of Bride)

अपनी बहना को देकर बिदाई का संदेश 
लौट रही हैं वो अपने देश 
हर ख़ुशी के साथ सजाया उसने बहना को 
और दिल में दर्द चेहरे पर हँसी लिए बिदा किया आज उसको

अब बहनों के डांस के बाद बारी हैं भाई की,सबसे पहले लाइन में खड़े हैं देखो जरा दुल्हे के भाई

Song : Mere brother ki dulhan…….

अरे वाह भाई का नाम लेकर ढूंढ रहे हैं खुद के लिए दुल्हन क्या बात हैं क्या बात हैं.

दूल्हे के भाई के लिए शायरी  (Shayari For Brother Of Groom)

सबसे शैतान होते हैं ये दुल्हे के भाई 
नागिन डांस से ही इन्होने महफिले सजाई
सुन्दर सुशील कन्या जरा बचकर रहना 
अपना दिल इनसे लगा ना बैठना 

अब बारी हैं दुल्हन पक्ष की, देखो कैसे खड़े हैं भोले बनकर दुल्हन के भाई

song : Meri Pyaari Bahaniya Banegi……….

दुल्हन के भाई के लिए शायरी  (Shayari For Brother Of Bride )

हर वक्त लड़ते थे जो भाई बहन 
आज देखो कैसे सिसक रहे हैं 
भेज रहा हैं बहन को संग उसके सजन
दिल का दर्द उसके नयन बयाँ कर रहे हैं

अरे भाई ये तो रित हैं बहन जाती हैं और बीवी आती हैं अभी आंसू बचाकर रखो ये बीवी के आने पर काम आयेंगे.

शादी में दोस्तों की अपनी महफ़िल सजती हैं फिर संगीत में क्यों होंगे वो पीछे

Song : Yari Hain Iman………..

दूल्हे के दोस्तों के लिए शायरी (Shayari For Friends Of Groom)

जान से ज्यादा प्यारा होता हैं दोस्तों का साथ 
शादी के बाद बस यही समझते हैं दुःख दर्द की आवाज 
जो दोस्त गर्ल फ्रेंड के सामने कमीने लगते थे 
वही शादी के बाद सबसे करीब लगने लगते हैं

दुल्हन की सखियाँ भी बैठी हैं तैयार देने करारा जवाब 
Song: Sadi Galli

दुल्हन के दोस्तों के लिए शायरी  (Shayari For Friends Of Bride)

दुल्हन की सखियों ने तो मुंडा नु फांस लिया हैं 
अब इन्हें भी हैं शादी की जल्दी 
कोई हो नजर में तो बोलो पंडित जी….. 

संगीत के लिए हिंदी फ़िल्मी गीत (Wedding Songs List For Marriage Sangeet Function)

Wedding Songs List For Bride/ Dulhan

SN Wedding Songs For Bride Film
1 छलका छलका रे कलसी का पानी……. SN
2 पिया तो से नैना लागे रे……. गाइड
3 मैंने पायल हैं छनकाई…… एलबम
4 साजन साजन तेरी दुल्हन कुछ कुछ होता हैं
5 धीमे- धीमे गाऊं.. जुबैदा
6 मायीनी माई मुंडेर पे तेरी बोल रहा हैं कागा…. हम आपके हैं कौन
7 बोले चूड़ियाँ बोले कंगना कभी ख़ुशी कभी गम

Wedding Songs List For Mother (Bride/ Dulhan)

SN Wedding Songs For Mother Film
1 बन्नो रानी तुम्हे सायानी…. 1947
2 मेरी बन्नो की आएगी बारात… आइना
3 जाना हैं तुझको पिया के अंगना…. मेरे बाप पहले आप
4 मेहँदी राचन लागी हाथा में….. एलबम
5 गंगा चली तू कहाँ कसम तोड़ के.. परदेस

Wedding Songs List For Sister/ Friends (Bride/ Dulhan)

SN Wedding Songs For Sister/ Friends Film
1 मेहँदी हैं रचने वाली….. जुबैदा
2 ससुराल गेंदा फुल…… डेल्ही 6
3 आसी सज धज कर थारे अँगना….. इसी लाइफ में
4 बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल लज्जा
5 राधा स्टूडेंट ऑफ़ द इयर

लड़के की शादी के लिए गाने  (For a Boy’s wedding Songs List)

Wedding Songs For Groom

SN Wedding Songs For Groom Film 
1 तेनु ले के मैं जावांगा….. सलाम-ए-इश्क
2 दुल्हन हम ले जायेंगे…. दुल्हन हम ले जायेंगे
3 दिल अवैयं…. बैंड बाजा बारात
4 मुझसे शादी करोगी मुझसे शादी करोगी

Wedding Songs List For Couple

SN Wedding Songs For Couple Film Name
1 प्रेम की नैया…. अजब प्रेम की गजब कहानी
2 चल प्यार करेगी…. जब प्यार किसी से होता हैं
3 तू तू हैं वही ये वादा रहा
4 दिल तो पागल हैं… दिल तो पागल हैं
5 वादा रहा सनम… खिलाडी

Wedding Songs List For Couple

SN Wedding Songs For Couple Film 
1 प्रेम की नैया…. अजब प्रेम की गजब कहानी
2 चल प्यार करेगी…. जब प्यार किसी से होता हैं
3 तू तू हैं वही ये वादा रहा
4 दिल तो पागल हैं… दिल तो पागल हैं
5 वादा रहा सनम… खिलाडी

Group Songs list For Wedding

SN Wedding Songs For Group Film Name
1 जोर का झटका….. एक्शन रिप्ले
2 बारी बरसी… बैंड बाजा बारात
3 गल मिठ्ठी मिट्ठी बोल  
4 ससुराल गेंदा फूल  डेल्ही 6
5 मिले हम झलक उठा   क्या कहना 

आजकल शादी के समारोह के हर एक फंक्शन बड़े स्तर पर किए जाते हैं, जहां एक होस्ट और एक स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ती हैं. 25वी शादी की सालगिरह हो या 50वी या फिर रिंग सेरेमनी आप इस स्क्रिप्ट का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा फेरवेल स्क्रिप्ट का भी उपयोग होता हैं.

अन्य पढ़े :

Garlic Potato Fry – एक बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *