जब भी नाश्ते की बात आती है हूं हमेशां यही सोचते हैं की आज क्या बनायें जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी पसंद आये और बड़े चाव से वो खाएं। Breakfast Recipes in Hindi – नाश्ते की रेसिपी हिंदी में ऐसी ही कुछ आसान रेसिपी बताने जा रहे है जो बहुत आसान और जल्द बन जाने वाली है।
सबसे पहले हमें ध्यान रखने वाली बात यह है की कुछ ऐसा बनायें जो सबको पसंद आये और जल्दी बन भी जाये। आप इसे नाश्ते के साथ साथ शाम के स्नैक्स में भी बना सकते हैं.. ऐसी ही कुछ रेसिपी हमने यहाँ लिस्ट करने की कोशिश की है और आशा करते हैं की आपको ज़रूर पसंद आएगी। आपका सुझाव हमें और मोटीवेट करता है तो सुझाव जरूर दें. तो चलिए आपको बताते हैं Breakfast Recipes in Hindi – नाश्ते की रेसिपी हिंदी में
1. Omelette Sandwich recipe in Hindi – ऑमलेट सैंडविच रेसिपी
ये भी पढ़ें – दही आलू की सब्ज़ी हिंदी में – Breakfast Recipes in Hindi
अगर आपको अंडे पसंद है तो ये रेसिपी आपको ज़रूर पसंद आएगी , आप इसे ज़रूर आजमाएं , टेस्टी होने के साथ साथ हेल्थी भी है
2. सोया कटलेट रेसिपी – Soya Cutlet recipe in hindi
शाम की चाय हो या सुबह का नाश्ता , सोया कटलेट बच्चों के साथ बड़ो को भी बहुत पसंद होता है , आप इसे भी try कर सकते हैं
ये भी पढ़ें – कच्चे केले से बनाये स्वादिष्ट सब्जी – Breakfast Recipes in Hindi
3. Suji ke Pakode recipe in Hindi – सूजी/ मिक्स वेज के पकोड़े
ये कुड़कुड़ा होने के साथ क्रिस्प और टेस्टी भी होता है, और बनाने में सिर्फ आपको 10 -15 ही लगेंगे। इसे आप नाश्ते में तो खा ही सकते हैं साथ ही शाम में आप चाय की चुस्की के साथ भी ले सकते हैं.
4. Aloo Poha Breakfast Recipe in Hindi – आलू पोहे की शानदार रेसिपी
ये एक कमाल का स्नैक्स कह लें या नाश्ते की रेसिपी कह लें है , वैसे तो ये पुर भारत में मशहूर है लेकिन मध्यप्रेदश में इसे बहुत चाव से खाया जाता है , इसे बनाना बहुत ही आसान है , एक बार ज़रूर बनायें
5. पनीर के पकोड़े – Paneer Ke Pakode
पनीर के व्यजनों में पनीर के पकौड़े Paneer Ke Pakode बेहद मशहूर हैं। ये टेस्टी तो होते ही हैं साथ ही बनाने में भी आसान हैं। इसीलिए लोग हमसे अक्सर Recipe of Paneer Pakoda, Veg Pakora Recipe in Hindi पूछते रहते हैं। तो लीजिए आप भी पनीर पकोड़ा बनाने की विधि नोट करें और आज ही Recipe of Paneer Pakora ट्राई करें। Breakfast Recipes in Hindi
6. ब्रेड पकोड़ा – Bread Pakora
आलू ब्रेड पकौड़ा Aloo Bread Pakora का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। ये इंडिया की पॉपुलर स्नैक्स रेसिपी Snacks Recipes है। इसीलिए लोग हमसे अक्सर ब्रेड पकोड़ा बनाने का तरीका पूछते रहते हैं। आप भी ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि नोट करें और आज ही इसे ट्राई करें। Breakfast Recipes in Hindi
Best Deal from Tata Cliq
7. वेज सैंडविच – Veg Sandwich recipe in Hindi
जब भी झटपट नाश्ता बनाना हो, ब्रेड सैंडविच Bread Sandwich एक आइडियल उपाय है। ब्रेड सैंडविच जितनी आसानी से बनती है, उतनी ही स्वादिष्ट भी होती है। इसे बच्चे भी बना सकते हैं। इसीलिए स्नैक्स लवर्स अक्सर एक दूसरे से सैंडविच बनाने की रेसिपी पूछते रहते हैं। तो फिर देर किस बात की, झटपट ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि नोट करें और आज ही यह सैंडविच रेसिपी ट्राई करें।
हम उम्मीद करते हैं कि ये सभी रेसिपी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और कोई भी सुझाव हो तो हमें ज़रूर बताएं –Breakfast Recipes in Hindi
Aloo Dum Recipe in Hindi – आलू दम की नंबर 1 रेसिपी हिंदी में
Facebook – Recipesnama – Home | Facebook