Green Onion Pancakes – बहुत ही आसान तरीके से बनाएं चाइनीज़ पैनकेक
आवश्यक सामग्री – ingredients for Egg Omlette Curry
ऑमलेट बनाने के लिए
- अंडे = 5
- प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
- हरी मिर्च = 2 बारीक काट ले
- नमक = 1 टीस्पून
- हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
- ऑइल = जरूरत अनुसार
पेस्ट बनाने के लिए Egg Omlette Curry
- टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के रफ्ली काट ले
- प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की रफ्ली काट ले
- लहसुन = 10 से 12 कलियाँ
- अदरक = 2 इंच का टुकड़ा रफ्ली काट ले
- हरी मिर्च = 2 से 3 रफ्ली काट ले
- ऑइल = 2 टेबलस्पून
करी बनाने के लिए Egg Omlette Curry
- तेज़पत्ता = 2
- दालचीनी = 2 टुकड़े
- काली मिर्च = 2 से 3
- ज़ीरा = 1 टीस्पून
- प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
- हरी मिर्च = 2 बारीक काट ले
- ज़ीरा पाउडर = 1 टीस्पून
- गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
- धनिया पाउडर = ½ टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर = 2 टीस्पून
- हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
- नमक = स्वाद अनुसार
- हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
- ऑइल = 3 से 4 टेबलस्पून
विधि – How to make egg omlette curry
एग ऑमलेट करी बनाने के लिए सबसे पहले आप पेस्ट बना ले। जिसके लिए एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रखे। जब ऑइल गर्म हो जाएँ, तो तब इसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, प्याज़ और टमाटर डालकर इन सब को मिक्स कर ले। उसके बाद इनको तब तक पका ले। जब तक प्याज़ और टमाटर हल्के-हल्के सॉफ्ट नही हो जाते हैं।
प्याज़ और टमाटर के सॉफ्ट हो जाने के बाद आप गैस को बंद कर ले और अब इसको एक बाउल में निकाल ले। जिससे ये ठंडा हो जाएँ, क्यूंकि जब ये सामान ठंडा होगा। तभी इसको ग्राइंड करके इससे पेस्ट बनाया जायेंगा।
जब तक पेस्ट का सामान ठंडा हो रहा हैं, तब तक आप ऑमलेट बनाकर तैयार कर ले। जिसके लिए एक बाउल ले और इस बाउल में सारे अन्डो को एक-एक करके फोड़कर डाले। फिर इसमें नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और प्याज़ डालकर अब अन्डो को अच्छी तरह से फेट ले। इतने अन्डो से आपके तीन ऑमलेट बनकर तैयार होगे।
फिर ऑमलेट बनाने के लिए के पैन में थोड़ा सा ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रखे। ऑइल के गर्म हो जाने पर इसमें अन्डो का मिक्सचर डाले। सारा मिक्सचर एक साथ ना डाले। क्यूंकि इतने अन्डो से आपको तीन ऑमलेट बनाने हैं, तो एक ऑमलेट बनाने के हिसाब से उतना ही मिक्सचर डाले। Egg Omlette Curry
अब ऑमलेट को नीचे की साइड से पकने दे। जब ये नीचे से पक जाएँ, तब इसको सावधानी से स्पेचुला से हेल्प से पलट ले और पलटकर हल्का सा ही पकाएं और फिर ऑमलेट को रोल करके एक प्लेट में निकाल ले। ऑमलेट को पलटकर दूसरी साइड से ज़्यादा इसलिए नही पकाना हैं। क्यूंकि फिर ये आसानी के साथ रोल नही होगा। इसलिए दूसरी साइड से कम ही पकाना हैं। Egg Omlette Curry
फिर इसी तरह से बाकी के दोनों ऑमलेट भी बनाकर रख ले। फिर इन तीनो ऑमलेट को नाइफ से पीस में काटकर रख ले। (अगर आप ऑमलेट को रोल नही करना चाहते हैं, तो इससे सिंपल एक तरीका और अपना सकते हैं। ऑमलेट बनाने के लिए मिक्सचर डाले और इसको एक साइड से पकने के बाद पलटकर इस साइड से भी पकने दे। इस साइड से आपको कम नही पकाना हैं। जितना पहली साइड पकाया हैं। उतना इस साइड से भी पका ले। फिर जब ऑमलेट दोनों साइड से पक जाएँ। तब इनको प्लेट में निकल ले और बाकी के ऑमलेट भी इसी तरह से बिना रोल किये बना ले और फिर इनको पीस में काट ले।) Egg Omlette Curry
अब पेस्ट बना ले क्यूंकि इतने टाइम में पेस्ट का सामान भी ठंडा हो गया होगा। पेस्ट बनाने के लिए पके हुए प्याज़, टमाटर अदरक और लहसुन डालकर इनको ग्राइंड करके पेस्ट बना ले। पेस्ट बनाने में अगर आपको पानी डालने के की जरूरत लगती हैं, पेस्ट नही ग्राइंड हो रहा हैं। तब ही इसमें बहुत थोड़ा सा पानी डाले और पेस्ट बना ले। Egg Omlette Curry
करी बनाने के लिए सारी चीज़े तैयार हैं। अब करी बनायें जिसके लिए एक पैन में ऑइल डालकर गर्म करे। फिर ऑइल में ज़ीरा, तेज़पत्ता, काली मिर्च और दालचीनी इन सब को एक साथ डाले।
फिर इनके हल्का सा फ्राई हो जाने के बाद इसमें हरी मिर्च डाले। फिर प्याज़ डालकर प्याज़ को लाइट गोल्डन होने तक फ्राई कर ले। प्याज़ के फ्राई होने पर फ्लेम को धीमा करे। क्यूंकि इसमें मसाले डालकर भूनने हैं। जिससे मसाले जले नही इसलिए फ्लेम को कम करे।
अब प्याज़ में ज़ीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे और मसालों को थोड़ा सा भून ले। मसाला भुन जाने के बाद इसमें पेस्ट जो आपने बनाया हैं, उस पेस्ट को डालकर मिक्स करे और इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करके मसालों को ढककर धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट पका ले। जिससे मसलों से ऑइल सेपरेट होने लगे। Egg Omlette Curry
3 से 4 मिनट बाद ग्रेवी रखने के लिए इसमें दो गिलास पानी डालकर मिला ले और अब इसमें स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करे। फिर गर्म मसाला पाउडर डालकर इसको भी मिक्स कर ले।
अब मीडियम टू हाई फ्लेम पर पैन को ढककर बॉईल आने तक पका ले। जब करी में बॉईल आने लगे, तब पैन का ढक्कन हटाकर करी को एक से दो मिनट और पकने दे। उसके बाद इसमें ऑमलेट जिसको आपने पीस में काटकर रखा हैं। उन पीस को करी में डालकर हल्के हाथ से मिक्स करे और अब करी को ऑमलेट के साथ 10 सेकंड पका ले।
ऑमलेट डालकर अगर आप करी को ज़्यादा टाइम पकाएंगे, तो ऑमलेट के पीस करी में खुलने लगेगे। इसलिए ऑमलेट डालकर करी को ज़्यादा नही पकाना हैं। फिर गैस को बंद करके इसमें हरा धनिया डालकर पैन को ढककर 5 मिनट रख ले। उसके बाद ऑमलेट करी को डिश आउट कर ले और अपनी मन पसंद रोटी के साथ खाएं।
Image Source: Kabita’s Kitchen
Recipe Source: Kabita’s Kitchen
Egg Omlette Curry Recipe
Servings: 4 people