Anda Masala Pav – तवे से गर्मा-गर्म निकलता हुआ नाश्ता जिसे आप रोज़ खाना पसंद करोगे
आवश्यक सामग्री – ingredients for Eggless French Toast
- दूध = ¾ कप
- कस्टर्ड पाउडर = 2 टेबलस्पून
- पिसी हुई चीनी = 1.5 टेबलस्पून
- वनिला एसेंस = 2 ड्रॉप्स
- चीज़ स्लाइस = 2
- ब्रेड स्लाइस = 6
- बटर = जरूरत अनुसार
विधि – How to make eggless French toast
बिना अंडे से फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सचर रेडी करे। जिसके लिए एक बाउल ले और इसमें कस्टर्ड पाउडर और दूध डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। जिससे कस्टर्ड पाउडर दूध में घुल जाएँ और मिक्सचर में कोई लम्स ना रहे।
जब कस्टर्ड पाउडर दूध में घुल जाएँ तब इसमें पीसी हुई चीनी डाले और इसको भी मिक्स कर ले। उसके बाद वनिला एसेंस की ड्रॉप्स डालकर इसको भी मिक्स कर ले और अब पहले बिना चीज़ वाले सिंपल फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख ले।
जब पैन गर्म हो जाएँ तब पैन में थोड़ा सा बटर डालकर स्प्रेड कर ले। अब एक ब्रेड की स्लाइस ले और इसको कस्टर्ड पाउडर वाले मिक्सचर में डिप करने से पहले मिक्सचर को चम्मच से पहले चला ले। क्यूंकि कस्टर्ड पाउडर नीचे तली में बैठ जाता हैं।
इसलिए मिक्सचर को मिक्स करना जरूरी हैं। अब ब्रेड की स्लाइस ले और इसको मिक्सचर में डालकर दोनों तरफ से डिप करके तुरंत निकाल ले। ज़्यादा देर तक ब्रेड की स्लाइस को मिक्सचर में डिप ना करे। वरना स्लाइस सॉफ्ट हो जाएँगी और फिर टूटने लगेगी।
डिप करने के बाद स्लाइस को बटर वाले पैन में रख ले और नीचे की साइड स्लाइस को गोल्डन कलर आने तक सिकने दे। अगर आपको बटर डालने की जरूरत लगती है। तो स्लाइस की साइड्स में थोड़ा-थोड़ा डाले। Eggless French Toast
जब स्लाइस पर नीचे की साइड पर कलर आ जाएँ। तब स्लाइस को पलट ले और बटर डाले इस साइड से भी स्लाइस को गोल्डन होने तक सेक ले। दोनों तरफ से सिकने के बाद आपका फ्रेंच टोस्ट बनकर तैयार है। फिर इसको प्लेट में निकाल ले और इसी तरह से दूसरी स्लाइस को भी सेककर प्लेट में निकाल ले। (दूसरी स्लाइस को मिक्सचर में डिप करने से पहले मिक्सचर को चम्मच से मिक्स जरूर कर ले। जिससे नीचे तली में बैठा हुआ कस्टर्ड पाउडर मिक्स हो जाएँ।)
अब बाकी की बची हुई ब्रेड की चार स्लाइस से चीज़ी फ्रेंच टोस्ट बना ले। जिसको बनाने के लिए आपको पहले चारो ब्रेड की स्लाइस को बिना बटर डाले। पैन में दोनों तरफ से हल्का सा क्रिस्प होने तक सेककर प्लेट में निकाल लेना हैं।
फिर दो सिकी हुई ब्रेड की स्लाइस ले और एक स्लाइस पर एक चीज़ स्लाइस को रख ले और दूसरी स्लाइस को चीज़ वाली स्लाइस के ऊपर रख ले। इस तरह से आपका सैंडविच बन जायेंगा और अब इसी तरह से दूसरा सैंडविच भी रेडी करके रख ले।
उसके बाद पैन को फिर से गर्म होने दे और पैन के गर्म होते ही इसमें बटर को डालकर स्प्रेड कर ले। फिर मिक्सचर को मिक्स कर ले और उसके बाद एक सैंडविच को लेकर मिक्सचर में दोनों साइड से डिप करके पैन में डाले और इस साइड से गोल्डन कलर आने तक सिकने दे और सैंडविच की साइड्स में थोड़ा-थोड़ा बटर भी डाले। Eggless French Toast
जब आपके सैंडविच पर नीचे की साइड कलर आ जाएँ। तब इसको पलट ले और इस साइड से भी इसी तरह से बटर डालकर कलर आने तक सेक ले। फिर इसको प्लेट में निकाल ले। इस तरह से आपका चीज़ी फ्रेंच टोस्ट भी बनकर तैयार हैं और दूसरे वाले सैंडविच से भी इसी तरह से टोस्ट बनाकर रख ले। (इस बात का ख़ास ख्याल रखे की मिक्सचर में डालने से पहले मिक्सचर को मिक्स जरूर कर ले) Eggless French Toast
इस तरह से आपके दो तरह से बहुत ही मज़ेदार सिंपल बिना चीज़ वाले और चीज़ी फ्रेंच टोस्ट बनकर तैयार हैं। जिसको आप अपनी पंसद के फ्रूट्स के साथ सर्व करे। या फिर चॉकलेट सिरप या हनी को देज़ल करके सर्व करे। Eggless French Toast
Image Source: NishaMadhulika
Recipe Source: NishaMadhulika
Eggless French Toast Recipe
Servings: 2 people
Recipesname – YouTube
Source link
One Reply to “Eggless French Toast – बिना अंडे के फ्रेंच टोस्ट बनाएं वो भी 2 तरीके से”