आज मैं आपके साथ Instant Breakfast Recipe इंस्टेंट ब्रेकफास्ट बनाने की रेसिपी को शेयर करुँगी। जो बहुत ही टेस्टी नाश्ता हैं। क्यूंकि कभी-कभी हमारा नाश्ता बनाने का मूड नहीं होता हैं। लेकिन फिर भी हमे नाश्ता बनाना होता हैं, तब ऐसे में हम कुछ इंस्टेंट बनाने की सोचते हैं और आज की क्रेप बनाने की रेसिपी भी बहुत ही आसान और क्विक रेसिपी हैं। जिसको आप फटाफट से बनाकर खा सकते हैं।
Anda Thoku recipe : झटपट बनाएं अंडे की ये टेस्टी और मज़ेदार साउथ इंडियन रेसिपी
आवश्यक सामग्री – ingredients for Instant Breakfast Recipe
- मैदा = ½ कप
- दूध = ¾ कप
- अंडा = 1
- प्याज़ = ¼ कप बारीक चोप की हुई
- शिमला मिर्च = ¼ कप बीज निकालकर बारीक चोप की हुई
- बेकिंग पाउडर = 1 टीस्पून
- काली मिर्च पाउडर = ½ टीस्पून
- नमक = स्वाद अनुसार
- प्रोसेस्ड चीज़ = ½ कप ग्रेट की हुई
- ऑइल = जरूरत अनुसार
विधि – How to make instant breakfast recipe
क्रेप बनाने के लिए सबसे पहले आप शिमला मिर्च और प्याज़ को फ्राई कर ले। जिसके लिए एक पैन ले और इसमें एक टेबलस्पून ऑइल लेकर डाले और ऑइल को मीडियम फ्लेम पर गर्म करे। उसके बाद इसमें प्याज़ और शिमला मिर्च इन दोनों को डालकर इनको दो से तीन मिनट स्पेचुला से स्टर करते हुए फ्राई कर ले। Instant Breakfast Recipe
फिर गैस को बंद कर ले और अब प्याज़ और शिमला मिर्च को ठंडा हो जाने दे। उसके बाद एक बाउल ले और बाउल में सबसे पहले अंडे को फोड़कर डाले और अंडे को फेट भी ले। फिर अब फेटे हुए अंडे में बेकिंग पाउडर, स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर इनको भी मिक्स कर ले। Instant Breakfast Recipe