Suji Nashta Recipe बहुत कम तेल से बना सूजी का टेस्टी और झटपट बनने वाला ये नाश्ता आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आयेंगा। सूजी का टेस्टी नाश्ता बनाने में हम सब्ज़ी को फ्राई करके सूजी के बेटर में डालेगे। जिससे ये नाश्ता टेस्टी के साथ सब्ज़ी डालने से हेल्दी भी बनेगा। आप इस नाश्ते में सब्ज़ी अपने पसंद की भी डाल सकते हैं। इस नाश्ते को आप ब्रेकफास्ट में बनाने के साथ शाम में भी बनाकर खा सकते हैं।
शिमला मिर्च = 1 छोटे साइज़ की बीज निकालकर बारीक चोप कर ले
गाजर = 1 मीडियम साइज़ की ग्रेट कर ले
प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
पत्तागोभी = ½ कप बारीक कटी हुई
अमचूर पाउडर = ¼ टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर = 1/3 टेबलस्पून
नमक = स्वाद अनुसार
ऑइल = 1.5 टेबलस्पून
विधि – How to make suji nashta
सूजी का नाश्ता बनाने के लिए आप इसके लिए बेटर बना ले। एक बाउल में सूजी और दही को डालकर पहले इन दोनों को आपस में चम्मच से मिक्स कर ले। उसके बाद इसमें नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर इसको भी मिक्स कर ले। Suji Nashta Recipe
अब बेटर बनाने के लिए इसमें पहले आधे कप पानी को डालकर मिक्स करते हुए बेटर बना ले। बेटर आपको बहुत ज़्यादा पतला नही करना हैं। इसलिए शुरू में आधा कप पानी ही डालकर मिलाएं। (दही, सूजी और पानी तीनी एक ही कप से नापकर डाले) Suji Nashta Recipe
फिर बेटर को ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ दे। जिससे सूजी फूल जाएँ, जब तक बेटर रेस्ट कर रहा हैं। तब तक आप स्टफिंग बना ले। एक पैन ले और इसके डेढ़ टेबलस्पून ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख ले। Suji Nashta Recipe
ऑइल गर्म होते ही इसमें पहले राइ और ज़ीरा डालकर दोनों को क्रेक्ल हो जाने दे। उसके बाद हींग डाले और फिर प्याज़ को डालकर मिक्स करते हुए ट्रांसपेरेंट होने तक फ्राई कर ले। Suji Nashta Recipe
उसके बाद इसमें ग्रेट की हुई गाजर, शिमला मिर्च और पत्तागोभी डालकर इन सब्ज़ी को दो से तीन मिनट पका ले। जिससे ये सॉफ्ट हो जाएँ, उसके बाद इसमें नमक, (नमक आपको बहुत ज़्यादा भी नही डालना हैं क्यूंकि बेटर बनाने में भी नमक डाला हैं इसलिए नमक को ध्यान से डाले) अमचूर पाउडर और फिर लाल मिर्च का पाउडर डालकर मिक्स करते हुए एक मिनट और पका ले।