Veg (शाकाहारी)

Nutri Idli recipe – स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर सोयावडी इडली

Nutri Idli recipe आज मैं आपके साथ सोयावडी से स्वादिष्ट इडली बनाना बताउंगी। जिसमे हम सब्ज़ी भी डालेगे। इससे इडली खाने में और भी ज़्यादा स्वादिष्ट के साथ हेल्दी भी बनेगी। इडली को आप बच्चो के लंच बॉक्स में भी दे सकते हैं और सुबह नाश्ते में भी पूरे परिवार को बनाकर खिला सकते है।