CTET Admit Card 2022: कब रिलीज होंगे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र, यहां जानें

CTET Admit Card 2022 बोर्ड ने इसके अलावा परीक्षा की तारीख और शहर के आवंटन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया है। 

अब ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इसकी जांच करना चाहते हैं वे ऑफिशियल पोर्टल से पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं।

सीटीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। 

संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड करीब एक सप्ताह पहले परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर देगा।

अब ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाएं रखें। इसके बाद जैसे ही हॉल टिकट रिलीज होंगे।

अभ्यर्थी अपने जरूरी डिटेल्स एंटर करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 माह के दौरान होना है।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से CTET परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली पाली 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाती है। दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा का सटीक दिन और समय उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर छपा होगा।