Dahi Phulki Chaat | जब चटपटा खाने का मन हो बनाकर खाएं ये टेस्टी चटकारेदार चाट

Dahi Phulki Chaat सिंपल वाली दही फुल्की छोड़िये और बनाकर खाइयें चटपटी चटकारेदार टेस्टी दही फुल्की चाट। 

चाट का नाम सुनते ही सभी के मुहं में पानी आ जाता है और ये चाट देखकर तो आपका इसका देखते ही बनाने का मन करेगा।

ये चाट की सिंपल और बहुत ही टेस्टी रेसिपी हैं। तो फिर नए तरीके की चाट को बनाकर इसका मज़ा उठाएं।

दही फुल्की चाट बनाने के लिए सबसे पहले आपको फुल्की बनाकर तैयार करनी हैं। जिसके लिए फुल्की के लिए बेटर बना ले। 

एक बाउल में बेसन को डाले। (बेसन को छानकर डाले छानने से बेसन में कोई लम्स नहीं रहता हैं) फिर इसमें स्वाद अनुसार नमक,

ज़ीरा, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालने के बाद इन सब को हैण्ड विस्कर से मिक्स कर ले।