IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना के वनडे में तीन हजार रन पूरे, पूर्व कप्तान मिताली राज के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

सीरीज के पहले मैच में 91 रन की पारी खेलनी वाली मंधाना ने दूसरे वनडे में 51 गेंद पर 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना वनडे में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। बुधवार (21 सितंबर) को सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह महिला वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा।

सीरीज के पहले मैच में 91 रन की पारी खेलनी वाली मंधाना ने दूसरे वनडे में 51 गेंद पर 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना वनडे में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मिताली और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर ऐसा कर चुकी हैं।

मंधाना ने करियर की 76वीं पारी में तीन हजार का आंकड़ा पार किया। मिताली ने इसके लिए 88 पारियां खेली थीं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क (62) और मेग लेनिंग (64) हैं।