TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल वाली होगी टीवीएस की नई बाइक, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई तस्वीर

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) 6 जुलाई 2022 को भारत में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी आगामी मॉडल के बारे में चुप्पी साधे हुए है, यह एक नियो-क्लासिक स्टाइल वाली TVS Ronin 225cc (टीवीएस रोनिन 225सीसी) बाइक होने की संभावना है।

स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक यह 225cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है जिसका पावर आउटपुट 20bhp के करीब होगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि नई TVS Ronin 225cc बाइक में गोल हेडलैंप के साथ टी-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट होगी। इसमें एक टियरड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक, एक ऊंचा हैंडलबार है और एक सपाट सीट मिलता है, जो एक अपराइट राइडिंग पोजिशन देगी।

लीक तस्वीरों के मुताबिक इसमें एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी करने के लिए, बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क अप फ्रंट और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन होगा। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा।