ae47a2bbf7873762a863db9ae4c469c1 original
Life Style

इन 4 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की हो सकती है कृपा, शनि के गोचर से मिलेगा लाभ



<p style="text-align: justify;"><strong>Shani Gochar 2022:</strong> शनि का राशि परिवर्तन काफी खास माना जाता है. इस ग्रह को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. वर्तमान में शनि देव मकर राशि में मौजूद हैं और 29 अप्रैल से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही 4 राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और करियर में लाभ प्राप्त करने के कई खास अवसर हाथ लगेंगे. जानिए ये किन राशियों के लोग हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेष राशि:</strong> इस राशि वालों को करियर में अच्छी सफलता हासिल होगी. बिगड़े काम बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आय बढ़ेगी. यात्रा से भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का हर काम में भरपूर सहयोग मिलेगा. इस अवधि में आप खुद का काम शुरू करने की भी सोच सकते हैं. लव पार्टनर के साथ संबंध काफी मजबूत रहेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वृषभ राशि:</strong> शनि के गोचर से आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. आपको मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. हर काम में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. मां लक्ष्मी इस दौरान आप पर विशेष रूप से मेहरबान रहेंगी. अच्छा धन कमाने के साथ-साथ आप धन की बचत करने में भी सक्षम हो पायेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कन्या राशि:</strong> इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर काफी शुभ दिखाई दे रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पुराने कर्जों का निपटारा कर सकेंगे. नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहेगा. कई माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>धनु राशि:</strong> इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. आमदनी बढ़ सकती है. बचत करने में आप सफल रहेंगे. अनेक माध्यमों से धन प्राप्त होने के आसार हैं. व्यापारियों के लिए ये अवधि काफी खास होने वाली है. ऑफिस में बॉस आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<div class="uk-grid-collapse uk-grid" style="text-align: justify;">
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column"><strong><a href="https://www.abplive.com/astro/the-people-of-this-zodiac-signs-are-going-to-get-liberation-from-shani-sade-sati-success-in-job-career-and-business-2051920">Shani Dev : शनि की साढ़े साती से इन राशियों को मिलने जा रही है मुक्ति, जॉब,करियर और बिजनेस में मिलेगी सफलता</a></strong></div>
</div>



Source link

Share your feedback here