money2
Make Money Online

इस Multibagger Stock ने दिया 1100 फीसदी से ज्‍यादा मुनाफा, 10 हजार के हो गए 1.11 करोड़ रुपये


नई दिल्‍ली. मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स कुछ समय से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा (Multibagger Stock Return) कमाकर दे रहे हैं. कुछ स्‍टॉक्‍स ने तो 1000 फीसदी से ज्‍यादा तक का रिटर्न दिया है. हालांकि, इस मुनाफे के लिए निवेशकों को लंबा इंतजार करना पड़ा. शेयर मार्केट के एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि बड़े फायदे के लिए लंबी अवधि का निवेश (long term investment) सबसे बेहतर रहता है. इससे जोखिम भी बहुत कम हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक स्‍टॉक के बारे में, जिसने निवेशकों को 1100 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा दिया.

टैक्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरर के तौर पर पहचानी जाने वाली आयशर मोटर्स के स्‍टॉक (Eicher Motors Stock) को खरीदने के बाद भूल जाने वाले लोगों को इसने तगड़ा मुनाफा (investment return) दिया है. आयशर मोटर्स का स्‍टॉक 20 साल में 2.43 रुपये से उछलकर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो इस स्‍टॉक ने दो दशक में 1116 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- M&M के मुनाफे में जोरदार उछाल, सितंबर 2021 तिमाही में 8 गुना बढ़कर हुआ 1432 करोड़ रुपये

बीते डेढ़ साल में दिया 115 फीसदी रिटर्न
आयशर मोटर्स का शेयर पिछले 6 महीनों में करीब 11 फीसदी की बढ़त के साथ 2447.25 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 1 साल में यह स्टॉक करीब 24 फीसदी चढ़ा है. पिछले 1 साल में यह शेयर 2192.85 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. बीते डेढ़ साल में इसने करीब 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अप्रैल 2020 से अब तक यह शेयर 1268 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर आ गया है.

ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स का शेयर पिछले 10 साल में 174 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इसमें 15.60 गुना की छलांग लगाई है. वहीं, पिछले 20 साल में यह स्‍टॉक 2.43 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इस ऑटो स्टॉक में 1116 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- घर से शुरू करें इस हरी सब्‍जी का बिजनेस, लागत से 10 गुना तक होगी कमाई, जानें क्या है प्रोसेस?

10 हजार बन गए 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा
आयशर मोटर्स के शेयर में अगर किसी ने 6 महीने पहले 10,000 रुपये लगाए गए होते तो आज 11,100 रुपये हो गए होते. अगर 1 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो आज यह 12,400 रुपये होते. अगर अप्रैल 2020 की शुरुआत में 10,000 रुपये लगाए होते तो ये 10,000 रुपये अब 21,500 रुपये हो गए होते. इसी तरह अगर 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होते तो आज 1.56 लाख रुपये हो गए होते. वहीं, अगर 20 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते और अब तक 1.116 करोड़ रुपये हो गए होते.

Tags: Business news in hindi, Earn money, Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock return, Stock tips



Source link

Share your feedback here