Veg (शाकाहारी)

आलू का भरता ऐसे बनाएंगे तो सब उंगलियाँ चाट-चाट कर खाएंगे

[ad_1]

आज मैं आपके साथ आलू का भरता बनाने की रेसिपी शेयर करुँगी। जिसको हम कुछ ख़ास और अलग तरीके से बनायेंगे। इसमें हम कुछ मसालों को रोस्ट करके दरदरा ग्राइंड करके आलू में डालेगे। जिससे भरता का स्वाद इतना ज़्यादा बढ़ जायेंगा। कि आप हर बार इसी तरह से बनाकर खाओगे।

आवश्यक सामग्री – ingredients for simple and delicious aloo bharta recipe

  • बॉईल आलू = 500 ग्राम
  • अमचूर पाउडर = 1 टीस्पून
  • गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
  • चाट मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • हरी मिर्च = 2 से 3 बारीक काट ले
  • हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ

मसालों का पाउडर बनाने के लिए

  • सूखी लाल मिर्च = 2 से 3
  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • काली मिर्च = 1 टीस्पून
  • साबुत धनिया = 2 टीस्पून

भरते को पकाने के लिए

  • प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की पतली स्लाइस में काट ले
  • हींग = 2 पिंच
  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • ऑइल = ¼ कप

गार्निश करने के लिए

  • हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ

विधि – How to make simple and delicious bharta

आलू का भरता बनाने के लिए सबसे पहले मसालों का पाउडर बना ले। जिसके लिए एक पैन में ज़ीरा, साबुत धनिया, सूखी लाल मिर्च और काली मिर्च को डालकर हल्का-हल्की खुशबू आने तक ड्राई रोस्ट कर ले।

फिर गैस को बंद कर दे और मसालों को प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दे। जब तक मसाले ठंडे हो रहे हैं। इतने बॉईल आलू को मैश कर ले। एक बाउल में बॉईल किये हुए आलू डालकर मेशर से आलू को मैश कर ले।

आलू को बारीक-बारीक मैश ना करे थोड़ा मोटा-मोटा मैश करे। जिससे आलू का भरता खाते वक़्त आलू के चंक्स मुहं में आयें। आलू को मैश करके एक साइड में रख ले।

फिर मसालों के ठंडा होने के बाद इनको मिक्सी जार में डालकर दरदरा ग्राइंड कर ले। उसके बाद इस दरदरे पाउडर को मैश किये हुए आलू में डाल ले। फिर इसमें गर्म मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, चाट मसाला और स्वाद अनुसार नमक, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर सब चीज़ों को चम्मच से अच्छी तरह से मिक्स करके रख ले।

अब भरते को पकाने के लिए एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख दे। ऑइल गर्म होने पर इसमें ज़ीरा और हींग को एक साथ डालकर जीरे को थोड़ा सा चटखने दे।

उसके बाद इसमें प्याज़ डालकर प्याज़ को लाइट गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। फिर इसमें आलू का मिक्सचर जिसमे आपने मसाले डालकर मिक्स करके रखे हैं। उसको डालकर 4 से 5 मिनट कंटिन्यू स्टर करते हुए पका ले। जिससे आलू भी अच्छी तरह से पक जाएँ, उसके बाद इसमें थोड़ा सा हरा धनिया और डालकर मिक्स कर ले और अब गैस को बंद कर दे।

आपका स्वादिष्ट और आसान आलू का भरता बनकर रेडी हैं। इसको आप सर्विंग बाउल में निकालकर पराठे के साथ या रोटी के साथ सर्व करे।

Image Source: Cook with Lubna

Recipe Source: Cook with Lubna

Delicious Aloo Bharta Recipe

Prep Time5 mins

Cook Time7 mins

Course: veg recipe

Cuisine: Indian

Keyword: aloo bharta, aloo gravy, Aloo Shimla Mirch

Servings: 3 people

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *