75ab835bec1e451e7382647f1309e138 original
Life Style

तवा रोटी खाकर हो गए हैं बोर तो, घर पर बनाएं रुमाली रोटी, बढ़ाएं खाने का स्वाद

[ad_1]

Cooking Hacks: ज्यादातर घरों में खाने में तवा रोटी बनती है, लेकिन कई बार तवा रोटी खाकर बोर हो जाते हैं, तो आप घर पर रुमाली रोटी बनाकर खा सकते हैं. वैसे स्वाद बदलने के लिए रुमाली रोटी अच्छा ऑप्शन है. रुमाली रोटी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, हालांकि इसे बनाना उतना ही मुश्किल लगता है. आज हम आपको रुमाली रोटी बनाने का बहुत आसान तरीका बता रहे हैं. घर पर बनी रुमाली रोटी खाने का मजा ही कुछ और है. जानते हैं रेसिपी.

1-  रुमाली रोटी बनाने के लिए आपको डो (Dough) सही तरीके से तैयार करना आना चाहिए.
2- रुमाली रोटी का आटा अलग तरह से गूंथ कर लगाया जाता है. जिससे रोटी को आसानी से बेला जा सके.
3- रुमाली रोटी का आटा लगाने के लिए आप 2 कप मैदा लें, इसमें 1/4 कप गेहूं का आटा, 1 अंडा या केला, 1 1/2 कप दूध मिला लें.
4- सभी चीजों को एक बड़े बर्तन में डालकर मिक्स कर लें. अगर आप केला डाल रहे हैं तो इसे अच्छी तरह मैश करके छान कर डालें. 
5- दूध डालते हुए और दोनों हाथों से अच्छी तरह से आटा गूंथ लें. अब इसे 20 मिनट तक कॉटन के पतले कपड़े से ढक दें.
6- अब आटे को थोड़ा और गूंथें और लोई बनाकर 10 मिनट के लिए कपड़े से ढक कर रख दें.
7- अब रुमाली रोटी सेकने के लिए कढ़ाई को गैस पर उल्टा रख दें. 
8- अब कढ़ाई के पीछे वाले हिस्से पर पहले थोड़ा सा तेल डाल दें और फिर किसी गीले कपड़े से पूरी कढ़ाई को पोछ लें.
9- अब एक स्प्रे बोतल में नमक का पानी तैयार कर लें. इस पानी को कढ़ाई पर स्प्रे कर दें.
10- रुमाली रोटी बेलने के लिए सबसे पहले मैदा छिड़क लें. अब रोटी को जितना हो सकते पतला बेलना शुरू कर दें.
11- रुमाली रोटी को पतला करने के लिए मुट्ठी बांध लें और रोटी को एक हाथ से दूसरे हाथ पर डालें और स्ट्रेच करें.
12- कढ़ाई की मीडियम आंच पर गर्म करें और उस पर रोटी सेकें. ध्यान रखें कि रोटी को एक तरफ से ज्यादा न सेकें.

13- उलट-पलट कर रुमाली रोटी को सेक लें. आपकी एकदम सॉफ्ट सॉफ्ट रूमाली रोटी बनकर तैयार हो जाएंगी. 
14- आप इन्हें दाल या किसी भी सब्जी के साथ का सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: वैलेंटाइन डे पर बनाएं स्पेशल लंच, खाने में बनाएं होटल जैसा शाही पनीर

[ad_2]

Source link

Share your feedback here