Make Money Online

नौकरी छोड़ शुरू करें यह बिजनेस, 15 लाख रुपये की होगी कमाई, लॉकडाउन में भी नहीं होगा घाटा, जानिए कैसे?

[ad_1]

नई दिल्ली. अगर आप नौकरी से ऊब गए हैं और लीक से हटकर कुछ करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) दे रहे हैं, जो लॉकडाउन के टाइम भी बेहतर कमाई (Earn money) वाला साबित हुआ है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी गांव से लेकर शहरों तक में भारी डिमांड है. यहां हम बात कर रहे हैं टमाटर की खेती (Tomato Farming) के बारे में. अगर आपके पास थोड़ा खेत है या खेती में रुचि है तो खेत किराए पर लेकर मोटी कमाई (how to earn money) कर सकते हैं.

एक हेक्टेयर में 800-1200 क्विंटल तक की पैदावार की जा सकती है. अलग-अलग किस्मों के हिसाब से उत्पादन अलग-अलग होता है. यानी अगर टमाटर औसतन 15 रुपये किलो भी बिके और औसतन 1000 क्विंटल भी पैदावर हुई तो आप 15 लाख रुपये तक की कमाई (profit in Tomato Farming) कर सकते हैं.

कैसे करें टमाटर की खेती?
टमाटर की खेती आम तौर पर साल भर में दो बार हो जाती है. एक जुलाई-अगस्त से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक चलती है. दूसरी नवंबर-दिसंबर से शुरू होकर जून-जुलाई तक चलती है. टमाटर की खेती में सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है. करीब महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं. एक हेक्टेयर खेत में करीब 15,000 पौधे लगते हैं. खेतों में लगने के करीब 2-3 महीने बाद फल लगने शुरू हो जाते हैं. टमाटर की फसल 9-10 महीने तक चलती है.

ये भी पढ़ें- अगले साल से महंगी हो जाएगी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जानिए कितना बढ़ेगा प्रीमियम?

कितनी आएगी लागत?
टमाटर की कई प्रजातियां है. इसमें बैंबू और वायर से अच्छी पैदावार होती है. ऐसे में आपको बीज से लेकर तमाम खर्च मिलाकर 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक आ सकता है. इसमें 40,000 से 50,000 रुपये का बीज, लगभग 25,000 से 30,000 रुपये की तार, करीब 40,000 से 45,000 रुपये के बैंबू, करीब 20,000 से 25,000 रुपये की मल्चिंग पेपर और लेबर कॉस्ट लग जाता है. वहीं टमाटर की खेती में एक एकड़ से आप 300-500 क्विंटल तक की पैदावार ले सकते हैं. यानी एक हेक्टेयर से आप 800-1200 क्विंटल तक पैदावार की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Gold price- आपके घर भी है शादी तो सस्‍ते में खरीदें सोना! रिकाॅर्ड लेवल से ₹3,000 सस्ता मिल रहा गोल्ड

कितनी होगी कमाई?
अगर आपके टमाटर औसतन 15 रुपये किलो भी बिके और आपने औसतन 1000 क्विंटल भी पैदावर हासिल की तो आप आसानी से 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Farming, How to earn money, Tomato

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *