Life Style

पार्टनर के सामने करना है प्यार का इजहार, इस अंदाज में करेंगे प्रपोज, तो न नहीं कह पाएगा प्यार

[ad_1]

Propose Day Wishes Messages Romantic Messages In Hindi- किसी भी व्यक्ति से प्यार करना जितना आसान है, प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल. कहते हैं इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए. और इस इजहार के लिए कल है एक खास दिन प्रपोज डे. प्यार करने वालों के लिए ये खास दिन इसलिए ही बनाया गया कि वे अपने पार्टनर, दोस्त, पति या पत्नी किसी से भी अपने प्यार का इजहार कर सकें. 

प्यार का इजहार का अंदाज इतना खास होना चाहिए कि सामने वाला आपके इस अंदाज पर ही फिदा हो जाए. कुछ शायराना, कुछ रोमांटिक अंदाज में अगर आप भी अपने पार्टनर को मैसेज भेज कर विश करेंगे, तो कोई भी आपके प्यार को न नहीं करेगा. वैलेंटाइन्स डे की शुरुआत एक हफ्ते पहले वैलेंटाइन वीक से ही हो जाती है. वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे का होता है. तो अगर आप भी किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात करने से डरते हैं. तो हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ खास मैसेज, जिसे पढ़कर आपका पार्टनर एक दम से आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगा. 

प्रपोज डे मैसेज, विश, व्हाट्स ऐप मैसेज (Propose Day Messages, Wishes, Whats App Messages In Hindi)

1. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू न समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है..!!

हैप्पी प्रोपोज़ डे

2. शायरी शायरी में इज़हार हो जाये,
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये,
मैं तुम को कहूं आई लव यू,
और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए..!!

हैप्पी प्रोपोज़ डे

3. गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा.
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा?
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा..!!

हैप्पी प्रोपोज़ डे

4. मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए, 
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी, 
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

हैप्पी प्रोपोज़ डे

5. ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, 
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, 
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, 
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

हैप्पी प्रोपोज़ डे

6. दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, 
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, 
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, 
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे

हैप्पी प्रोपोज़ डे

7. कुछ दूर मेरे साथ चलो, 
हम सारी कहानी कह देंगे, 
समझे ना तुम जिसे आँखों से, 
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.

हैप्पी प्रोपोज़ डे

8. दिल उनके लिए ही मचलता है,
 ठोकर खता है और संभलता है, 
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा, 
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है.

हैप्पी प्रोपोज़ डे

9. लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं, 
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं, 
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले, 
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है.

हैप्पी प्रोपोज़ डे

10. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, 
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से मैंने तुम्हें ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है. 

हैप्पी प्रोपोज़ डे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Relationship: प्यार के रिश्ते में भी जरूरी है पर्सनल स्पेस, अपने पार्टनर से ऐसे करें बात

Diabetic Care: इस एक चीज को खाने से कम हो जाएगा डायबिटीज, डाइट में जरूर करें शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *