774549a90a8de7dc24ade431eeadf8a0 original
Life Style

बसंत पंचमी पर बनाएं पीले केसरिया राइस, जानिए चावल का जर्दा बनाने की रेसिपी

[ad_1]

Zarda Rice Recipe: बसंत ऋतु के आगमन से मन खुशी, उत्साह और उमंग आ जाती है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं और पीले फल, फूल और मिष्ठान से मां सरस्वती की वंदना की जाती है. प्रकृति में चारों ओर बसंती रंग छाया रहता है. इस दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. बसंत पंचमी के दिन पीला खाने की मान्यता है. आप इस दिन पीले मीठे चावल बनाकर खा सकते हैं. केसरिया रंग के ये राइस किसी स्वीट डिश से कम नहीं लगते. चावल का जर्दा खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है इसे बनाना उतना ही आसान है. आइये जानते हैं बसंत पंचमी पर चावल का जर्दा बनाने की रेसिपी.

चावल का जर्दा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • बासमती चावल- 250 ग्राम 
  • चक्र फूल- 1 
  • लौंग- 3  
  • घी- 1/4 कप  
  • हरी इलायची- 4
  • चीनी- 200 ग्राम 
  • बादाम- 5-6 कटे हुए
  • पिस्ता- 5-6 कटे हुए
  • किशमिश- 10-15
  • नारियल- 2 चम्मच कटा हुआ
  • मुरब्बा- 100 ग्राम  
  • खोया- 100 ग्राम  
  • केवड़ा या फूड कलर- 1 चम्मच  
  • काजू- 6-7 

चावल का जर्दा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1- चावल का जर्दा बनाने के लिए सबसे पहले राइस को आधा घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
2- अब चावल को अच्छी तरह धोकर पानी से निकाल कर रख लें.
3- अब किसी पैन में चक्र फूल, फूड कलर और लौंग डाल कर जरूरत के हिसाब से पानी में उबाल लें.
4- अब आपको इसी पानी में धुले हुए चावल डालकर उबालने हैं.
5- जब चावल पक जाए तो पानी निकाल कर अलग रख दें. 
6- अब पैन में घी डालकर गरम कर लें और इसमें इलायची, चावल, चीनी, बादाम, पिस्ता, नारियल और किशमिश डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
7- अब गैस कम कर दें और ढक्कन बंद कर दें, जिससे चीनी अच्छी तरह घुल जाए.
8- थोड़ी देर बाद गैस तेज कर दें और चावल को एक बार चला लें
9- जब चावल से पानी सूख जाए, तो इसमें मुरब्बा डाल कर हल्की आंच पर ढ़ककर 10 मिनट तक पका लें.
10- गैस बंद कर दें और ऊपर से केवड़े का पानी और खोया मिक्स कर दें.  तैयार जर्दा पुलाव को काजू से सजाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बची हुई रोटी से बनाएं क्रिस्पी रोटी पोहा, बच्चों को भी पसंद आएगी ये डिश

[ad_2]

Source link

Share your feedback here