[ad_1]
आइए जानते हैं कैसे यह खेती आपको मुनाफा कमाने (earning opportunity) में मदद करेगी. मिर्च की खेती को आप 2-3 लाख लगाकर 9 से 10 महीने में ही 12 लाख रुपये तक का मुनाफा (Earn Money Green Chilli Farming) कमा सकते हैं.
जानें कैसे करें खेती?
वहीं, मिर्च की खेती को आपको समय पर खाद डालना, सिंचाई करना, उर्वरक और कीटनाशक, हार्वेस्टिंग, मार्केटिंग सब करना होगा. इसमें आपको कम से कम 7 से 8 किलो मिर्च के बीज की जरूरत होगी. आपको ये बीच 20-25 हजार रुपये तक मिल सकते हैं. हाइब्रिड बीज का खर्च तो 35-40 हजार रुपये तक जा सकता है. हाइब्रिड मगधीरा बीज की कीमत 40 हजार रुपये है.एक हेक्टेयर में आपको बीज से लेकर तमाम तरह के खर्चे करने में करीब 2.5-3 लाख रुपये तक खर्च आ जाता है.
ये भी पढ़ें- 35 पैसा वाला शेयर हुआ 146 रुपये का, सिर्फ 2 साल में 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़, आप भी लगा सकते हैं दांव
2 से 3 लाख में शुरू करें मिर्च की खेती
मिर्च की खेती को आप एक हेक्टेयर की जमीन पर शुरू कर सकते हैं. मिर्च की खेती बेड़ बनाकर की जानी चाहिए. मिर्च की खेती के लिए अच्छी किस्म के हाइब्रिड बीज चुनने चाहिए. मिर्च के पौधों को 2-2 फुट की दूरी पर लगाना चाहिए और दो बेड़ के बीच में करीब 2-3 फुट की जगह रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इस तारीख को किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 4000 रुपये, यहां चेक करें स्टेटस
अगर आप मगधीरा हाइब्रिड मिर्च की खेती करते हैं तो इसे एक हेक्टेयर में करीब 250-300 क्विंटल तक का उत्पादन दे सकती है. बाजार में इसका भाव 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक हो सकता है. उदाहरण के लिए मान लें कि आपकी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, ऐसे में 300 क्विंटल मिर्च लगभग 15 लाख रुपये की हो जाएगी, यानी एक हेक्टेयर में करीब 12 लाख रुपये का आपको मुनाफा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, How to earn money
[ad_2]
Source link