Life Style

बिजनेस में अधिक सफल होते हैं इन 4 तारीख में जन्मे लोग, रिस्क लेने से नहीं घबराते

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Numerology:</strong> जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 होती है उनका मूलांक 1 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है. इन पर सूर्य देव का प्रभाव रहता है. ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं. ये अधिकतर खुद के काम करना अधिक पसंद करते हैं. क्योंकि ये किसी के अधीन रहकर काम नहीं कर सकते. इन्हें अपने मान-सम्मान से काफी प्यार होता है. जिसके साथ जरा सा भी समझौता इन्हें बर्दाश्त नहीं होता.</p>
<p style="text-align: justify;">मूलांक 1 वाले लोग ईमानदार, मेहनती, कर्मशील और अनुशासन प्रिय होते हैं. ये कोई भी काम समय पर पूरा करते हैं. इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है. ये निर्णय लेने में दक्ष होते हैं. इन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस सूट करता है क्योंकि वहां ये अपनी प्रतिभा और टैलेंट का खुलकर प्रयोग कर पाते हैं. इनके सपने काफी ऊंचे होते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए ये कठिन परिश्रम करते हैं. ये गुस्सैल और जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं. जल्दी हार नहीं मानते.</p>
<p style="text-align: justify;">ये आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. इनकी तरफ कोई भी खींचा चला आता है. ये बातों के धनी होते हैं. इनकी बुद्धि काफी तेज होती है. हर समय ये कुछ न कुछ नया सीखने की चाह रखते हैं. ये परिवर्तन जल्दी से पसंद नहीं करते. अगर ये नौकरी करते हैं तब भी साइड में अपना बिजनेस करने की सोचते हैं क्योंकि इनकी कोशिश लाइफ में कुछ बड़ा करने की रहती है. ये जीवन में आने वाले संघर्षों का डटकर सामना करते हैं. इन्हें लगभग हर काम में सफलता प्राप्त होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<div class="uk-grid-collapse uk-grid">
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column"><strong><a href="https://www.abplive.com/astro/people-with-these-names-often-indulged-in-problems-due-to-their-angry-nature-2045890">इन नाम वाले लोग अक्सर गुस्से में कर लेते हैं अपना नुकसान, देखें कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं</a></strong></div>
</div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *