[ad_1]
Valentine’s Day Surprise Dinner Plan: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर प्यार करने वाले कुछ न कुछ खास प्लान करते हैं. ज्यादातर लोग बाहर डिनर का प्लान करते हैं. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पति को वैलेंटाइन डे पर कुछ खास देना चाहती हैं तो उनके लिए घर पर शानदार डिनर प्लान कर लें. हम आपको एकदम रेस्टोरेंट डिश बता रहे हैं. आप स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स तक शानदार प्लानिंग कर सकते हैं. इसके साथ लाइट्स और हार्ट शेप बलून से अपनी डाइनिंग टेबल को सजा सकते हैं. ये गिफ्ट आपके पति या प्रेमी को जरूर पसंद आएगा. आइये जानते हैं कैसे करें पूरी प्लानिंग.
सजावट (Decoration)- अगर आप घर में डिनर प्लान कर रही हैं तो सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हार्ट शेप के रेड बलून से डेकोरेट कर लें. डाइनिंग टेबल पर लाइट्स लगा लें. सुंदर केंडल्स जला लें. एक कांच के गिलास में पानी भरकर उसमें थोड़े गुलाब डालकर रख लें. खाने के लिए स्पेशल क्रॉकरी निकाल लें.
म्यूजिक (Music)- लाइट और डेकोरेशन को और भी सुंदर बना देता है म्यूजिक. वैलेंटाइन डे पर आप अपने पति की पसंद के गाने चला लें. कभी आपके लिए जो गाने उन्होंने गाये हों उन्हें प्ले लिस्ट में डाल कर तैयार कर लें. आप अपने पति को जो गाने डेडिकेट करना चाहती हैं उन्हें भी शामिल कर लें. इससे बहुत स्पेशल और रोमेंटिक फील आएगा.
केक देगा स्पेशल फील (Special Cake)- आप वैलेंटाइन डे की स्पेशल फील के लिए केक काट सकते हैं. आप कोई भी अपना और पति की पसंद का केक मंगाकर काट सकते हैं.
स्टार्टर (Starter)- सबसे पहले स्टार्टर में आप पनीर टिक्का बनाकर रख लें साथ में कोई ड्रिंक या वाइन रख लें. अगर ड्रिंक नहीं लेते तो जूस भी रख सकते हैं. इससे आपको एकदम रेस्टोरेंट जैसी फील आएगी.
मेन कोर्स (Main Cource)- वैलेंटाइन डे है तो खाने में कुछ स्पेशन होना चाहिए. आप कोई एक पनीर की सब्जी जैसे कढ़ाई पनीर या शाही पनीर बना सकते हैं. इसके साथ लच्छा परांठा या पूरी या फिर रूमाली रोटी तैयार कर सकते हैं. साथ में पुलाव, दाल तड़का और सलाद-पापड़ रखें.
डेजर्ट (Dessert)- खाने के बाद मीठा जरूर सर्व करें इसके लिए आप अपने पति की पसंद की कोई मिठाई बना सकते हैं. आप मार्केट से कोई मिठाई मंगाकर रख लें. आप चाहें तो खाने के बाद पान का भी मज़ा ले सकते हैं. आइसक्रीम भी अच्छा ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: Promise Day 2022: प्यार भरी बातों के बीच डींगें बिल्कुल ना हांकें, होले-होले चढ़ें वादों की सीढ़ियां
[ad_2]
Source link