[ad_1]
युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले कुछ समय से मुनाफावसूली के दबाव में रहा है जिससे पिछले एक महीने में इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 6 महीनों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव लगभग ₹612 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है. इस अवधि में इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
निवेशक हुए मालामाल
पिछले एक साल में ये शराब का स्टॉक लगभग ₹567 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है जिससे इस अवधि में इसमें 56 प्रतिशत के करीब इजाफा दिखाई दिया. पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने 115 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. पिछले पांच वर्षों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव ₹380 से बढ़कर ₹886 प्रति शेयर हो गया है.
वहीं पिछले 20 वर्षों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव ₹8.86 (एनएसई पर 2 नवंबर 2001 को बंद भाव) से बढ़कर ₹886.75 (एनएसई पर 29 नवंबर 2021 को बंद भाव) हो गया है इस लिहाज से देखा जाये तो इस अवधि में इस शेयर का भाव लगभग 100 गुना बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- कल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या होने वाला है बदलाव?
कम समय बन गए लखपति
कितनी अवधि में कितने निवेश से कितना फायदा होता उसका आकलन किया जाये तो युनाइटेड स्पिरिट्स में यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज की तिथि में उसका 1 लाख आज 91000 हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.45 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.56 लाख हो जाता.
इसी प्रकार यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसका 1 लाख आज 2.15 लाख हो गया होता. जबकि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 8.86 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करके 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज लगभग 1 करोड़ रुपये हो जाता.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! 15 दिसंबर को किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 4000 रुपये, यहां चेक करें स्टेटस
मिंट में छपी खबर मुताबिक Choice Broking के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया (Sumeet Bagadiya) ने निवेशकों को मैकडॉवेल के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए कहा “यूनाइटेड स्पिरिट्स या मैकडॉवेल के शेयर के भाव और बढ़ सकते हैं. इस स्टॉक को ₹850 के स्तर पर स्टॉपलॉस के साथ ₹940 से ₹980 के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Earn money, How to earn money, Multibagger stock, Multibagger stock 2021
[ad_2]
Source link