Make Money Online

1 रुपये 45 पैसा वाला ये शेयर हुआ ₹82 का, सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को मिल गया 5550% रिटर्न, आपके पास है?

[ad_1]

नई दिल्ली. ग्लोबल इकोनॉमी के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुझने के बावजूद स्टॉक मार्केट ने ऐसे निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है जो खरीदों, बने रहें और भूल जाओं की रणनीति पर काम करते है. 2021 में कई स्टॉक मल्टीबैगर लिस्ट (Multibagger stock) में शामिल हुए है. इसमें कुछ पेनी स्टॉक (Penny stock) भी है. Proseed India एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है. पिछले 6 महीने में इस biotechnology कंपनी के स्टॉक प्राइस में 1.45 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में यह शेयर 56.50 फीसदी भागा है.

देखें शेयर प्राइस हिस्ट्री
Proseed India के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक पिछले 1 महीने से मुनाफावसूली के दबाव से गूजर रहा है. पिछले 1 महीने के दौरान यह शेयर 103 रुपये से घटकर 82 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में यह शेयर करीब 21 फीसदी टूटा है. वहीं पिछले 6 महीनों में यह शेयर 1.90 रुपये से बढ़कर 82 रुपये पर आया है. इस अवधि में इस शेयर में 4200 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- इस महीने 2 दिन देशभर के बैंकों में रहेगी हड़ताल, तारीख देखकर फटाफट निपटा लें जरूरी काम

निवेशक हुए मालामाल
यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20 मई 2021 को एनएसई (Penny stock) पर 1.45 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 2 दिसंबर 2021 को इसने 82 रुपये का अपना इंट्राडे हाई छुआ. यानी लगभग 6 महीनों की इस अवधि में ये शेयर करीब 5550 फीसदी भागा.

ये भी पढ़ें- इस स्कीम में आपकी बेटी को मिलेंगे 65 लाख रुपये, जानें आपको क्या करना होगा?

अब अगर हम इस शेयर के इतिहास पर नजर डालें तो अगर हमने 1 महीने पहले इस सटॉक में 1 लाख रुपये डालें होते तो आज वो 79,000 रुपये रह गए होते. वहीं अगर हमने इस स्टॉक में 6 महीने पहले इस स्टॉक 1 लाख रुपये डालें तो अब हमें 43 लाख रुपये मिले होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने मई 2021 में इस स्टॉक में 1.45 रुपये के स्तर 1लाख रुपये लगाए होते और अब तक बना होता तो ये 1 लाख रुपये 56.50 लाख रुपये हो गए होते.

Tags: Business news in hindi, Earn money, How to earn money, Multibagger stock, Multibagger stock 2021

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *