नई दिल्ली. ग्लोबल इकोनॉमी के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुझने के बावजूद स्टॉक मार्केट ने ऐसे निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है जो खरीदों, बने रहें और भूल जाओं की रणनीति पर काम करते है. 2021 में कई स्टॉक मल्टीबैगर लिस्ट (Multibagger stock) में शामिल हुए है. इसमें कुछ पेनी स्टॉक (Penny stock) भी है. Proseed India एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है. पिछले 6 महीने में इस biotechnology कंपनी के स्टॉक प्राइस में 1.45 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में यह शेयर 56.50 फीसदी भागा है.
देखें शेयर प्राइस हिस्ट्री Proseed India के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक पिछले 1 महीने से मुनाफावसूली के दबाव से गूजर रहा है. पिछले 1 महीने के दौरान यह शेयर 103 रुपये से घटकर 82 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में यह शेयर करीब 21 फीसदी टूटा है. वहीं पिछले 6 महीनों में यह शेयर 1.90 रुपये से बढ़कर 82 रुपये पर आया है. इस अवधि में इस शेयर में 4200 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
निवेशक हुए मालामाल यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20 मई 2021 को एनएसई (Penny stock) पर 1.45 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 2 दिसंबर 2021 को इसने 82 रुपये का अपना इंट्राडे हाई छुआ. यानी लगभग 6 महीनों की इस अवधि में ये शेयर करीब 5550 फीसदी भागा.
अब अगर हम इस शेयर के इतिहास पर नजर डालें तो अगर हमने 1 महीने पहले इस सटॉक में 1 लाख रुपये डालें होते तो आज वो 79,000 रुपये रह गए होते. वहीं अगर हमने इस स्टॉक में 6 महीने पहले इस स्टॉक 1 लाख रुपये डालें तो अब हमें 43 लाख रुपये मिले होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने मई 2021 में इस स्टॉक में 1.45 रुपये के स्तर 1लाख रुपये लगाए होते और अब तक बना होता तो ये 1 लाख रुपये 56.50 लाख रुपये हो गए होते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_1] Reliance Jio का नेटवर्क मुंबई में शनिवार को डाउन रहा है जिस वजह से कुछ जियो यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ यूजर्स का ये भ कहना है कि लगभग 8 घंटे तक उन्हें नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ा, यूजर्स को हुई असुविधा को देखते हुए अब Mukesh Ambani की टेलीकॉम […]
[ad_1] नई दिल्ली. एक अच्छा निवेश बढि़या रिटर्न देता है. पैसा निवेश करने के कई विकल्प हैं. बहुत से लोग स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. अब क्रिप्टोकरेंसी में भी लोग इनवेस्ट करने लगे हैं. इन सब में निवेश में रिस्क होता है. इनमें कब कितना रिटर्न मिलेगा, ये निश्चित नहीं होता. इनमें […]
[ad_1] नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Start new business) दे रहे हैं, जिसकी शुरुआत करते ही आपकी लॉटरी निकल पड़ेगी. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बेहद कम लागत आती है और कमाई बंपर होती है. हम आपको बता रहे हैं फ्रोजन मटर का बिजनेस (Frozen Green Peas Business) के बारे […]