Life Style

2022 में कर्क, वृश्चिक समेत इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर, देखें कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">शनि के राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) पर सभी की नजर बनी हुई हैं क्योंकि धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से इस ग्रह का गोचर काफी खास माना जाता है. शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होते हैं तो किसी के बुरे. कहते हैं ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जानिए 2022 में किन-किन राशियों पर शनि की नजर रहने वाली है और किन्हें मिलेगी मुक्ति.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर:</strong> बता दें कि 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही कर्क और वृश्चिक वाले शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे और मीन वाले शनि साढ़े साती की. शनि कुंभ राशि में 29 जनवरी 2025 तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में गोचर शुरू कर देंगे. शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी तो मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शनि 2022 में दो बार बदलेंगे राशि:</strong> बता दें कि 5 जून को शनि वक्री होंगे और 12 जुलाई को फिर से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे. जहां ये 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. मकर राशि में शनि के दोबारा से गोचर करने के कारण वो राशियां जो शनि के प्रभाव से मुक्त हो चुकी होंगी वो फिर से इसकी दशा की चपेट में आ जायेंगी. वहीं जिन राशियों पर शनि की दशा शुरू हुई होगी उन्हें कुछ समय के लिए राहत मिल जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शनि के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय:</strong> शनि देव की अराधना करें. गरीबों की सहायता करें. महिलाओं का बिल्कुल भी अपमान न करें. किसी भी तरह का गलत काम करने से बचें. हनुमान जी की पूजा करें. पीपल के वृक्ष पर प्रत्येक शनिवार जल चढ़ाएं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<div class="uk-grid-collapse uk-grid">
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/astro/gemini-and-libra-are-suffering-from-shani-dhaiya-know-when-they-will-get-salvation-2046717">शनि ढैय्या से पीड़ित हैं मिथुन और तुला राशि वाले, जानिए कब मिलेगी इन्हें मुक्ति</a></strong></div>
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column">
<div class="uk-grid-collapse uk-grid">
<div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/astro/zodiac-behavior-boys-are-most-crazy-for-these-zodiac-sign-girls-2046695">इन 4 राशि की लड़कियां पल भर में लड़कों को बना देती हैं अपना दीवाना, ये होती है खूबी</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *