लॉकअप रियलिटी शो 2022 क्या है (Lock Up Reality Show)
एकता कपूर के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह एक ऐसी महिला जिन्होंने टीवी सीरियल पर कई सुपर डुपर हिट सीरियल को डायरेक्ट और प्रोड्यूसर करने का काम किया है। एकता कपूर भारतीय दर्शकों के लिए एक अनूठा प्रोग्राम लेकर के आ रही हैं, जो कि एक रियलिटी शो है, जिसका नाम लॉकअप रखा गया है। लॉकअप रियलिटी शो को एकता कपूर के द्वारा लांच किया गया है। इस कार्यक्रम के अंदर आपको सच्चाई और विवादों का काफी मेलजोल देखने को मिलेगा।
इस कार्यक्रम को जिस प्रकार बिग बॉस का कार्यक्रम है, उसी की तर्ज पर बनाया गया है। इसके अंदर भी आपको इंडिया के कई फेमस अभिनेता और अभिनेत्री दिखाई देंगे, जिन्हें एक जेल में बंद कर दिया जाएगा और उनके क्रियाकलापों को टीवी के ऊपर दिखाया जाएगा।
लॉकअप रिअलिटी शो 2022 होस्ट (Lock UP Reality Show Host)
एकता कपूर ने इस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत का सिलेक्शन किया है। कंगना रनौत बॉलीवुड की कुछ धमाकेदार पिक्चरों के लिए जानी जाती है। जैसे कि क्वीन, पंगा, सिमरन इत्यादि। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि, कंगना रनौत ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के बदले में कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। जैसे कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड। साल 2021 में कंगना की लास्ट मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम थलाइवी था, जो कि एक इंडियन बायोग्राफी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी के अंदर साउथ के राज्यों की सुप्रसिद्ध मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी बताई गई थी। वर्तमान के समय में भारत ने एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है और यह पहली बार है जब यह एकता कपूर के साथ मिलकर के लॉकअप नाम का रियलिटी कार्यक्रम लेकर के आ रही हैं।
लॉकअप रियल्टी शो कांस्टेंट 2022 (Lock UP Reality Show Contestant)
बता दें कि इस रियलिटी कार्यक्रम में कुल 16 अलग-अलग सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं जिन्हें एक जेल के अंदर डाल दिया जाएगा। नीचे हमने आपको उन सभी 16 लोगों के नाम दिए हैं जो इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसके अलावा हो सकता है कि इस कार्यक्रम में कुछ अन्य लोगों को भी आगे चलकर के शामिल किया जाए।
1 दिव्यंका त्रिपाठी
2: मानव गोहिल
3: हिना खान
4: श्वेता तिवारी
5: सुरभि ज्योति
6: उर्फी जावेद
7: आदित्य सिंह राजपूत
8: मल्लिका शेरावत
9 अनुष्का सेन
10: अवनीत कौर
11: चेतन भगत
12: हर्ष बेनीवाल
13 शहनाज गिल
14 वीर दास
लॉकअप रियल्टी शो रिलीज डेट (Lock UP Reality Show Release Date)
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकअप रियल्टी कार्यक्रम साल 2022 में 27 फरवरी के दिन टीवी पर लॉन्च हो सकता है। जो लोग भी इस रिएलिटी कार्यक्रम को देखना चाहते हैं वह ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एएलटी बालाजी और एम एक्स प्लेयर यह दोनों ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां पर आप इस रियल्टी कार्यक्रम को देख सकते हैं। इस रियल्टी कार्यक्रम को बनाने वाले लोगों ने कहा है कि यह दुनिया का पहला फेंटेसी गेम है। इसलिए इसे हमने लॉकअप नाम दिया है।
लॉकअप रियलिटी शो और एकता कपूर (Lock UP Reality Show and Ekta Kapoor)
वर्तमान समय में एकता कपूर किसी भी प्रकार के परिचय की मोहताज नहीं है। बता दें कि एकता कपूर ने टीवी के लिए कई सीरियलों का निर्माण किया है, साथ ही साथ उसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पद को भी अदा किया है। यही वजह है कि एकता कपूर की गिनती आज करोड़पति लोगों में होती हैं, उन्होंने सीरियल बना बना करके काफी अच्छे पैसे भी कमाए हैं।
इनके अधिकतर सीरियल पहले स्टार प्लस टीवी चैनल पर आते थे परंतु इनके कई सीरियल अब कलर्स और सोनी टीवी पर भी आते हैं। बता दें कि इन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ ही साथ अन्य कई सीरियलो का निर्माण किया है।
लॉकअप कार्यक्रम के बारे में एकता कपूर का कहना है कि यह अमेरिका में आने वाले एक कार्यक्रम से प्रभावित है परंतु उस कार्यक्रम में काफी कुछ लिमिट क्रॉस कर दी जाती थी परंतु हमने अपने कार्यक्रम में लिमिट तय करके रखी है।
FAQ
Q : लॉकअप रियल्टी कार्यक्रम में कितने लोग भाग ले रहे हैं?
Ans : 16 लोग
Q : लॉकअप रियल्टी कार्यक्रम के कांस्टेंट के नाम क्या है?
Ans : आर्टिकल में हमने आपको नाम बता कर रखे हैं।
Q : लॉकअप रियलिटी कार्यक्रम टीवी पर कब से आएगा?
Ans : 27 फरवरी साल 2022
Q : लॉकअप रियलिटी कार्यक्रम की होस्ट कौन है?
Ans : बॉलीवुड के अभिनेत्री कंगना रनौत
अन्य पढ़ें –
Source link
Like this: Like Loading...
Related
[ad_1] नई दिल्ली. अगर आप कारोबार करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया (Profitable business idea) के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आप सालभर में ही करोड़ों का मुनाफा (earn money) कमा सकते हैं. अगर आपके पास अपनी जमीन है और आप कम निवेश में कारोबार शुरू […]
Like this: Like Loading...
[ad_1] नई दिल्ली। पिछले साल अक्टूबर में Facebook ने अपना नाम चेंज किया था जिसे अब META नाम दिया गया है। META के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नाम में बदलाव करते हुए कहा था कि अब Facebook को केवल इसी नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि इसे अब METAवर्स के रूप में जाना जाएगा। लेकिन […]
Like this: Like Loading...
[ad_1] नई दिल्ली. दिवाली के दिन शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बेहद खास होता है. इस दिन वैसे तो मार्केट बंद (Stock Market) रहता है लेकिन इस दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन (Muhurat trading session 2021) किया जाता है. इस दौरान केवल 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग होती […]
Like this: Like Loading...
Post navigation