इस ऑफर का फायदा ACT 40 Mbps broadband plan पर दिया जा रहा है लेकिन लाभ तभी मिलेगा जब कोई यूजर 6 महीने का प्लान खरीदता है। अब आप इस प्लान की मंथली कीमत कितनी है, इस बात की भी जानकारी जानने को लेकर उत्सुक होंगे तो बता दें कि इस प्लान का मंथली चार्ज 549 रुपये है। इस प्लान के साथ कितना डेटा मिलता है या फिर क्या बेनिफिट्स दिए जाते हैं, आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
ACT 40 Mbps broadband plan के साथ यूजर्स को 500GB हाई-स्पीड डेटा के साथ कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी ऑफर किए जाते हैं। यानी छह महीने के लिए प्लान की कीमत हुऊ 3294 रुपये (बिना जीएसटी के साथ, जीएसटी अतिरिक्त होगा)। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी 6 महीने का प्लान एक साथ लेने पर फ्री इंस्टॉलेशन दे रही है। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होक 512Kbps कम कर दी जाएगी।
जैसा कि हमने आपको बताया कि आप फ्री या तो वाई-फाई राउटर ले सकते हैं या फिर एक महीने की फ्री सर्विस। अगर आप एक महीने की फ्री सर्विस चुनते हैं तो ऐसे में आपको कुल 7 महीने की सर्विस मिलेगी वो भी 3294 रुपये (बिना जीएसटी की कीमत) में। वहीं, अगर आप वाई-फाई राउटर चुनते हैं तो आप इस कीमत में 6 महीने ही सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।
7 महीने के हिसाब से मंथली कीमत हो गई इतनी कम
7 महीने के हिसाब से ये डील बेहतर है क्योंकि 7 महीने के हिसाब से प्लान मंथली चार्ज 470 रुपये पड़ा।