[ad_1]
यह कंपनी बैंकों व कॉरपोरेट्स को एटीएम व कैश रिसाइकलर मशीन (CRM), आउटसोर्सिंग कैश मैनेजमेंट, डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेस और मोबाइल वॉलेट जैसी सेवाओं के लिए कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट तथा सेवाएं उपलब्ध कराती है. कंपनी के प्रमोटर रवि बी. गोयल और विनेहा इंटरप्राइजेज हैं. कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 97.61 फीसदी है, जबकि 1.51 फीसदी हिस्सेदारी AGSTTL Employees Welfare Trust के पास है.
166-175 रुपये है प्राइस बैंड
आईपीओ के लिए AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने 166 से 175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के तहत कंपनी ने कोई नया शेयर नहीं जारी किया, बल्कि यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. इसके तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाली रकम कंपनी के खाते में नहीं जाएगी बल्कि प्रमोटर और शेयरहोल्डरों के पास जाएगी.
रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व
AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. आम निवेशकों यानी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रखा गया है. बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. जानकारों के मुताबिक, AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में मंगलवार को 195-196 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो उसके 175 रुपये के इश्यू प्राइस से 20-21 रुपये अधिक है.
अधिकतम खरीद सकते हैं 13 लॉट
AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए निवेशक लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में कंपनी के 85 शेयर होंगे. निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,875 रुपये निवेश करने होंगे. एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है. इसके लिए उसे 1,93,375 रुपये निवेश करना होगा.
1 फरवरी को लिस्ट होगी कंपनी
AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज साल 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बनने वाली है. एक फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल करीब 677.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. वीसी गुप्त, शैलेष शेट्टी, राकेश कुमार, निखिल पटियाट और राजेश हर्षेदरी शाह मिलकर 2.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Earn money, Investment and return, IPO, Share market
[ad_2]
Source link