[ad_1]
Boult Audio AirBass Z1 TWS Earbuds को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट Boult TWS Earbuds की अहम खासियतों की बात करें तो इस डिवाइस को 10mm डायनामिक ड्राइवर्स और वॉइस असिस्टेंट और टच कंट्रोल सपोर्ट के साथ उतारा गया है। आइए आपको लेटेस्ट Boult Earbuds की कीमत से लेकर खूबियों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं। Boult Audio AirBass Z1 specifications
बड्स 10mm डायनामिक ड्राइवर्स से पैक्ड हैं जो एक्सट्रा पावरफुल बेस देते हैं। ग्राहकों के लिए पैसिव नॉइस कैंसिलेशन और कॉल्स के लिए डुअल एचडी माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। बड्स आपको टच कंट्रोल फीचर के साथ मिलेंगे यानी यूजर्स कॉल्स आंसर और रिजेक्ट कर सकेंगे और साथ ही फोन बड्स के साथ पेयर होने पर सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
बड्स 10mm डायनामिक ड्राइवर्स से पैक्ड हैं जो एक्सट्रा पावरफुल बेस देते हैं। ग्राहकों के लिए पैसिव नॉइस कैंसिलेशन और कॉल्स के लिए डुअल एचडी माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। बड्स आपको टच कंट्रोल फीचर के साथ मिलेंगे यानी यूजर्स कॉल्स आंसर और रिजेक्ट कर सकेंगे और साथ ही फोन बड्स के साथ पेयर होने पर सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
10 मीटर की रेंज के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.1 की कनेक्टिविटी मिलेगी। यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15 मिनट चार्ज में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो सिंगल चार्ज में बड्स 6 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं तो वहीं चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक साथ देते हैं।
Boult Audio AirBass Z1 Price in India
नए बड्स की कीमत 1499 रुपये तय की गई है और इसे ग्रे और ऑलिव ग्रीन रंग में खरीदा जा सकेगा। बड्स Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं।
[ad_2]
Source link