नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई में नौकरी की फिक्स्ड सैलरी से आपका गुजारा नहीं हो रहा है. इसलिए आप एक्स्ट्रा इनकम (Extra income) चाहते हैं तो आप कम पैसों में अपना कारोबार शुरू (Start own Business) कर सकते हैं. आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस (Superhit business idea) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस से आप हर महीने 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं बकरी पालन (Goat farming business) के व्यवसाय के बारे में… बकरी पालन व्यवसाय बहुत ही लाभदायक कारोबार (Profitable business) है और भारत में लोग बकरी पालन (goat rearing) के कारोबार से मोटी रकम कमा (Earn money) रहे हैं.
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. मौजूदा समय में इसे एक कॉमर्शियल बिजनेस माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. बकरी फार्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद समेत कई फायदे लिए जा सकते हैं.
सरकार कितनी देगी सब्सिडी? इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने व स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती हैं. भारत सरकार पशुपालन पर 35 फीसदी तक सब्सिडी देती है. अगर आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. नाबार्ड (NABARD) आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.
जानें कितना आएगा खर्च? इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है.
कितनी होगी कमाई? बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
जिका वायरस के लक्षण, प्रभाव व उपाय ( Zika Virus symptoms, treatment effects hindi) वायरस नाम ही, अपने आप मे बड़ा ही खोफनाक या डरावना शब्द है. वैसे तो वायरस, अनगिनत प्रकार के होते है, उनमे से एक है जिका वायरस . यह वायरस हाल ही बहुत ही तेजी से फैल रहा है. हर अख़बार […]
Bernie Sanders biography in hindi अमेरिका की राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव में बर्नी संदेर्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उमीदवार है| 1941 में ब्रुकलिन न्यूयॉर्क में जन्मे बर्नी ने अपना राजनैतिक सफ़र बुर्लिंगटोप, वेरमोंट के मेयर के रूप में शुरू किया था| वेरमोंट की बड़े बड़े शहरों में बर्नी ने 1981 से 1989 तक राजनीती […]
[ad_1] Apple Music: टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपनी इस खास सर्विस में बड़ा बदलाव कर दिया है, पहली बार ऐपल म्यूजिक सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यानी नए यूजर्स को अब Apple की तरफ से 3 महीने के लिए फ्री ट्रायल पीरियड नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने चुपचाप से ट्रायल पीरियड क […]