नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई में नौकरी की फिक्स्ड सैलरी से आपका गुजारा नहीं हो रहा है. इसलिए आप एक्स्ट्रा इनकम (Extra income) चाहते हैं तो आप कम पैसों में अपना कारोबार शुरू (Start own Business) कर सकते हैं. आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस (Superhit business idea) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस से आप हर महीने 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं बकरी पालन (Goat farming business) के व्यवसाय के बारे में… बकरी पालन व्यवसाय बहुत ही लाभदायक कारोबार (Profitable business) है और भारत में लोग बकरी पालन (goat rearing) के कारोबार से मोटी रकम कमा (Earn money) रहे हैं.
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. मौजूदा समय में इसे एक कॉमर्शियल बिजनेस माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. बकरी फार्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद समेत कई फायदे लिए जा सकते हैं.
सरकार कितनी देगी सब्सिडी? इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने व स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती हैं. भारत सरकार पशुपालन पर 35 फीसदी तक सब्सिडी देती है. अगर आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. नाबार्ड (NABARD) आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.
जानें कितना आएगा खर्च? इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है.
कितनी होगी कमाई? बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_1] नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के आईटी क्षेत्र को तेजी से बढ़ावा देने के लिए नई IT और ITeS नीति की घोषणा कर दी है। यह नई नीति पांच साल यानी 2022 से 2027 तक लागू रहेगी। इस नीति का मकसद राज्य के आईटी सेक्टर में क्रान्ति लाना है और […]
[ad_1] Startup: भारतीय युवाओं और उनके स्टार्टअप की देश-दुनिया में धूम है. कुछ महीने पहले ही मुंबई के दो किशोरों ने एक बार फिर स्टार्टअप की दुनिया में एक और शानदार काम किया है. महज 19 साल के आदित पलीचा (Aadit Palicha) और कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में computer science program की पढ़ाई […]
[ad_1] नई दिल्ली। पिछले साल अक्टूबर में Facebook ने अपना नाम चेंज किया था जिसे अब META नाम दिया गया है। META के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नाम में बदलाव करते हुए कहा था कि अब Facebook को केवल इसी नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि इसे अब METAवर्स के रूप में जाना जाएगा। लेकिन […]