आज मैं आपको सुपर टेस्टी और सबसे आसान और मज़ेदार इंस्टेंट नाश्ता बनाना बताउंगी। जिसका नाम हैं Egg Wrapped Pizza Sandwich एग रेपड पिज़्ज़ा सैंडविच। जिसको एग मिक्सचर से कोट करके बनाया जाता हैं और ब्रेड स्लाइस के अंदर पिज़्ज़ा की फीलिंग स्टफ की जाती हैं। ये बहुत ही जल्दी बनने वाला टेस्टी नाश्ता हैं। इस नाश्ते को आप लंच बॉक्स में भी लेकर जा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री – ingredients for Egg Wrapped Pizza Sandwich
ब्रेड स्लाइस = जरूरत अनुसार
शिमला मिर्च = ¼ कप बारीक चोप की हुई
गाजर = ¼ कप ग्रेट की हुई
प्याज़ = ¼ कप बारीक चोप की हुई
काली मिर्च का पाउडर = ½ टीस्पून
चिल्ली फलैक्स = ¼ टीस्पून
नमक = दो पिंच
पिज़्ज़ा सॉस = 2 टेबलस्पून
मोज़रेला चीज़ = ½ कप ग्रेट की हुई
बटर = जरूरत अनुसार सैंडविच को सेकने के लिए
अंडे का मिक्सचर बनाने के लिए
अंडे = 2
नमक = ¼ टीस्पून
चिल्ली फलैक्स = ¼ टीस्पून
हरा धनिया = 1 टेबलस्पून बारीक चोप किया हुआ
विधि – How to make egg wrapped pizza sandwich
एग रेपड पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले स्टफिंग बना ले। एक बाउल ले और इसमें शिमला मिर्च, गाजर, प्याज़, पिज़्ज़ा सॉस, (पिज़्ज़ा सॉस नहीं हैं तब इसकी जगह पर टोमेटो केचप ले सकते हैं) ग्रेट की हुई मोज़रेला चीज़, दो पिंच नमक, काली मिर्च का पाउडर और चिल्ली फलैक्स डालकर सब चीज़ को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। (नमक कम इसलिए डाला हैं। क्यूंकि पिज़्ज़ा सॉस में नमक होता हैं। नमक को आप अपने टेस्ट के हिसाब से भी कर सकते हैं।) Egg Wrapped Pizza Sandwich
स्टफिंग बन जाने के बाद इसको एक साइड रख ले और अब इतनी स्टफिंग से जितने सैंडविच बन सकते हैं। उतनी ब्रेड स्लाइस लेकर इन सारे ब्रेड स्लाइस के चारो किनारों को काटकर अलग रख ले। (ब्रेड की साइड को आप फेके नहीं। इनसे ब्रेड क्रम्बस बनाकर रख ले।) ब्रेड के किनारों को निकालकर सैंडविच बनाएंगे, तो सैंडविच ज़्यादा अच्छे लगेगे। Egg Wrapped Pizza Sandwich
अब अन्डो का मिक्सचर बना ले। एक बाउल लेकर इसमें दोनों अन्डो को फोड़कर डाले और फिर अंडे में नमक, चिल्ली फलैक्स डालकर अन्डो को अच्छी तरह से फेट ले। उसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर इसको भी मिक्स कर ले। Egg Wrapped Pizza Sandwich