pic
Make Money Online

Flipkart Mobile Bonanza Sale: सिर्फ 549 रुपये में घर पहुंचेगा Moto E7 Power! ऑफर्स बचाएंगे हजारों रुपये

[ad_1]

Flipkart Mobile Bonanza Sale सेल चल रही है और अगर आपका भी मन एक नया Smartphone खरीदने का कर रहा है तो हम आज आपको Flipkart Sale में 15000 रुपये से कम कीमत में आने वाले Motorola Smartphones पर मिल रही बेस्ट डील्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि सेल में Moto G31 के अलावा Moto E7 Power और Motorola G51 5G पर बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स हैं।Moto G31 Specifications
फोन में 6.47 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Moto G31 Price in India
इस Motorola Smartphone के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart Sale में 7 प्रतिशत की छूट के बाद 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ऑफर्स
451 रुपये की शुरुआती ईएमआई और 12450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है, पुराना फोन देते वक्त अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो ये फोन आपको 549 रुपये (12,999 रुपये फोन की कीमत) -(माइनस) 12450 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 549 रुपये में मिल जाएगा।

Moto E7 Power Specifications
फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। फोन के बैक पैनल पर 13MP+2MP का रियर तो वहीं 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

Moto E7 Power Price in India
Flipkart Mobile Bonanza Sale में इस स्मार्टफोन को 25 प्रतिशत की छूट के बाद 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है, ये दाम फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

ऑफर्स
312 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई और 8450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है, अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो ये फोन आपको 549 रुपये (8,999 रुपये फोन की कीमत) -(माइनस) 8450 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 549 रुपये।

MOTOROLA G51 5G
फोन के बैक पैनल पर 50MP+8MP+2MP का रियर तो वहीं 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 480 प्रो प्रोसेसर और 6.8 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है।

Motorola G51 5G Price in India
सेल में इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 16 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ऑफर्स
फोन 520 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई और 14,450 रुपये तक की एक्सचेंज सुविधा भी है, पूरी एक्सचेंज वैल्यू अगर मिल जाती है तो फोन 549 रुपये (14,999 रुपये फोन की कीमत) -(माइनस) 14,450 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 549 रुपये।

[ad_2]

Source link

Share your feedback here