How to make momos spinach with maggi recipe – How to make momos spinach with maggi
आवश्यक सामग्री – ingredients for Unique Style French Toast
- ब्रेड स्लाइस = 4
- बटर = जरूरत अनुसार
- शहद (हनी) = जरूरत अनुसार टोस्ट पर डेज़ल करने के लिए
टोस्ट (French Toast recipe) का मिक्सचर बनाने के लिए
- अंडे = 2
- चीनी = 1 टेबलस्पून
- दूध = ¼ कप
- दालचीनी का पाउडर = ¼ टीस्पून
- ऑरेंज फ़ूड कलर = एक पिंच
क्रीमी सॉस बनाने के लिए
- चीज़ स्लाइस = 2
- पीसी हुई चीनी = 1 टेबलस्पून
- दूध = 3 टेबलस्पून
- बटर = 1 टेबलस्पून
विधि – How to make unique style French toast
यूनिक स्टाइल फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको टोस्ट के लिए मिक्सचर बना लेना हैं और जिसको बनाने के लिए एक बाउल लेकर इसमें पहले दोनों अन्डो को फोड़कर डाल ले।
फिर अन्डो में दालचीनी का पाउडर, चीनी और दूध डालकर अच्छी तरह से फेट ले। फिर इसमें कलर देने के लिए ऑरेंज फ़ूड कलर डालकर मिक्स करे। (ऑरेंज फ़ूड कलर डालने से आपके टोस्ट पर अच्छा कलर आ जायेंगा। अगर आप के पास कलर नही हैं तब इसको स्किप कर दे।) French Toast recipe
अब टोस्ट के लिए क्रीमी सॉस बना ले। जिसके लिए एक नॉन स्टिक पैन को धीमी आंच पर रख ले और फिर इसमें बटर डालकर मेल्ट कर ले। बटर के मेल्ट होते ही इसमें पहले दूध डाले और दूध को गर्म होने दे।
फिर पीसी हुई चीनी डालकर इसको भी मिक्स कर ले और अब इसमें दोनों चीज़ स्लाइस को दो से तीन टुकड़ो में डालकर चीज़ के मेल्ट होने तक सॉस को स्टर करते हुए पका ले। चीज़ डालने के बाद सॉस पहले से थिक हो जाएँगी। चीज़ के मेल्ट होने पर गैस को बंद कर ले।
अब एक नॉन स्टिक तवे को गैस पर रख ले और तवा जब गर्म हो जाएँ। तब तवे में एक टीस्पून भरकर बटर को स्प्रेड कर ले। उसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस ले और अंडे के मिक्सचर में डालकर दोनों तरफ से अच्छी तरह से डिप कर ले।
फिर मिक्सचर में डिप की हुई स्लाइस को तवे पर डाले और इस साइड से सुनहरा होने दे। उसके बाद टोस्ट को पलट ले और टोस्ट के किनारों पर थोड़ा-थोड़ा बटर डाले। इस तरह से दोनों तरफ से टोस्ट पर गोल्डन कलर आने के बाद प्लेट में निकाल ले और बाकी के टोस्ट भी इसी तरह से बनाकर तैयार कर ले। French Toast recipe
फिर टोस्ट पर क्रीमी सॉस को डालकर स्प्रेड कर ले और फिर हनी को डेज़ल कर ले। इस तरह से आपके यूनिक स्टाइल फ्रेंच टोस्ट बनकर तैयार हैं। जो आपको खाने में बहुत पसंद आएंगे।
Image Source: Cook with Lubna
Recipe Source: Cook with Lubna
Unique Style French Toast Recipe
Servings: 2 people
Facebook – Recipesnama – Home | Facebook
Youtube – Recipesnama – YouTube