Life Style

Horoscope Today 30 January 2022: सिंह, मकर और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें राशिफल

[ad_1]

Horoscope Today 30 January 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 30 जनवरी 2022 रविवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा धनु राशि में विराजमान रहेगा. आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए आप के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.

मेष- मेष राशि वाले आज स्वयं को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे. दिन की शुरुआत से ही सकारात्मकता का संचार मन में होगा. ऑफिस में गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहें. बॉस के सामने बैक बाइटिंग हो सकती है, जिससे उनकी नजरों में आपकी छवि में डेंट लगने के चांसेस बढ़ जाएंगे. व्यापारिक समझौते हो सकते हैं. कोई बड़ी डील निर्णायक मोड़ पर चल रही हो तो उसे भुनाने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. हड्डियों से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है, जिसके कारण पूरा दिन दर्द में बीते. जीवनसाथी या मित्रों के साथ कुछ खट्टास चल रही हो तो उसको सुधारने का प्रय़ास करना चाहिए.

वृष- वृष राशि वालों को छोटी छोटी बातों को लेकर झुंझलाने की आवश्यकता नहीं है. ग्रहीय स्थितियां गुस्सा दिलाएंगी लेकिन खुद को कंट्रोल रखते हुए दिन को निकालें. ऑफिस में अधीनस्थों से कंपटीशन रहेगा, जिससे तनाव तो बढ़ेगा लेकिन इसके कारण समय से काम कर पाने में सक्षम भी हो पाएंगे. बड़े क्लाइंटो से पूरा सहयोग मिलेगा.  व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छी खबर लेकर आने वाला है. कम मिर्च-मसाले वाले भोजन को वरीयता दे. यह आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा. परिवार में चल रही विवादित बातों को सूझबूझ से समाप्त कर प्रेम से रहने के लिए पहल करना चाहिए.

मिथुन- आज के दिन मन में नकारात्मक विचारों को पनपने से रोकना होगा. दिन की शुरुआत से ही नकारात्मक मानसिकता परेशानी ही देगी. नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा जाने वाला है, तो वहीं उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा. काम के बीच में आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा. पैतृक व्यापार करने वाले को लाभ होगा. सकारात्मक ग्रहीय स्थितियां आय में वृद्धि कराएंगी. विद्यार्थियों को शिक्षा में उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आने वाली परीक्षा में भी वर्ष भर की गई मेहनत रंग लाएगी. मांसपेशियों में दर्द होने की आशंका है. जिसको लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. मां से स्नेह मिलेगा.

Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन

कर्क- कर्क राशि वालों को आज कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे से मुस्कुराहट कम न हो, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां मूड ऑफ कर वाद-विवाद कराने के फिराक में है. ऑफिस में महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, उनका सहयोग आपके टारगेट पूरा करने में मददगार साबित होगा. बड़े व्यापारियों को लाभ होने में संदेह है इसलिए सभी निवेश सोच-समझकर करने में ही समझदारी है. युवाओं को मित्रों के साथ तालमेल बनाकर चलने की सलाह है. घुटने में दर्द हो सकता है, जिसके कारण चलने-फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. भाईयों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. बात को संभालने की कोशिश करनी चाहिए.

सिंह- सिंह राशि वाले आज धार्मिक गतिविधियों की ओर आकर्षित रहेंगे. सूर्यनारायण को अर्घ्य दें, आजीविका के क्षेत्र में उनका आशीर्वाद अत्यंत जरूरी है. काफी दिनों से मंदिर जाकर भगवान के दर्शन न किए हो तो आज अवश्य जाएं. ऑफिस में मल्टी टास्क करने को मिल सकते हैं, जिससे आपके भीतर काम करने की क्षमता का और विकास होगा. यदि किसी को उधार देना पड़े तो उसकी विश्वसनीयता को परख कर ही धन दें, नहीं तो बाद में पछतावा हो सकता है. ठंड से बच कर रहने की आवश्यकता है. जाती ठंड परेशान कर सकती है. सदस्यों के साथ संबंधों में खटास न आने दें, इसके लिए उन्हें समय दें. 

कन्या- कन्या राशि वालों के लिए चिंता आज चिता के समान होगी, ऐसे में चिंता को अपने आस-पास भी भटकने न दें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सहयोगी . जिसके कारण काम करने से मन उचटेगा. कारोबारियों का  धन डूब सकता है, इसलिए व्यर्थ के निवेश से बचना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से किडनी से संबंधित समस्या के प्रति अलर्ट रहें, साथ ही पानी का सेवन वर्तमान में बढ़ा देना चाहिए. अभिभावको को इस राशि के छोटे बच्चों पर पैनी निगाह रखनी होगी, क्योंकि उन्हें गिरकर चोट लगने की आशंका है. छोटे भाई-बहनों की गतिविधियों पर उचित नजर रखें अन्यथा उनके आचरण बिगड़ सकते हैं.

तुला- आज दिन की शुरुआत से ही किन्हीं बातों को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखाई देंगे. मन को व्यथित करने वाली कोई भी गतिविधियों में हिस्सा न लें. कर्मक्षेत्र में छवि पर कोई दाग न लगने पाए इसके लिए अपने प्रयासों में कमी न करें. नई नौकरी के लिए आवेदन भरने के लिए दिन शुभ है. व्यापारियों को विवादों से बच कर रहना होगा. मार्केट में आपकी छवि खराब हो इसको लेकर भी अलर्ट रहें. आज पुनः पुरानी बीमारी समस्या दे सकती है, ऐसे में उचित समय पर डॉक्टर से सलाह लेना ठीक होगा. पेट से संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहें. पिता से लाभ मिलने की संभावना है.

Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को आज के हताशा हाथ लग सकती है, ऐसे में काम न बनने पर पीछे न हटे बल्कि सही समय की प्रतीक्षा करनी होगी. ऑफिस में कार्यों का अधिक भार रहेगा, ऐसे में कुंदन की भांति तपते हुए अपना लोहा मनवाना होगा. व्यापारियों को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा, कोई भी लीगल डॉक्यूमेंट बिना पढ़े हस्ताक्षरित न करें.  सेहत को देखते हुए इस राशि के छोटे बच्चों का ध्यान रखें फीवर होने की आशंका है. दुपहिया चलाने वाले हेलमेट अवश्य लगाएं, दुर्घटना होने की आशंका है. ससुराल पक्ष से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. 

धनु- धनु राशि वाले आज महागणपति की उपासना से दिन की शुरुआत करें. ऑफिस में बॉस की बातों को महत्व दें. उनसे यदि कुछ सीखने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय अवश्य पढ़ लें, अन्यथा कानूनी प्रतिक्रिया में फंस सकते हैं. विदेशी यात्रा की तैयारी करने वाले व्यापारी को सजगता के साथ जाने की सलाह है, जाने से पूर्व एक बार सामने वाली पार्टी से अवश्य बात कर लें. हेल्थ में बीमार चल रहें लोग दवाई को लेकर लापरवाही न बरतें. सदाचारी दोस्तों के साथ ही समय बिताएं. गलत संगत आपको रास्ते से भटकाएगी, इसके प्रति सचेत रहें.

मकर- मकर राशि वालों को अपने विरोधियों से अलर्ट रहने की आवश्यकता है. ईर्ष्या करने  वालें दिक्कत दें सकते है. ऑफिस में धैर्य रखते हुए काम पर ध्यान दें. वर्कलोड अधिक हो तो इससे तनाव न लें.  खुदरा व्यापारियों को घाटा हो सकता है, अतः आज निवेश करने से बचें. सेहत में यूरिन इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. पेट में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहना होगा. अभिभावक बच्चों के पढ़ाई में चल रही प्रोग्रेस में नजर रखे. परिवार के मामलों में क्रोध आने पर शांत रहने का प्रयास करें अन्यथा मान-सम्मान में कमी आ सकती है.

कुंभ- कुंभ राशि वालों को मजाक की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए. ऑफिस में कार्यों को समय पर पूरा करने पर प्रयास करें, तो वहीं पेंडिंग कार्यों को भी निपटाने के लिए दिन बहुत अच्छा है. बर्तन के बड़े व्यापारियों के लिए दिन मिला-जुला लाभ लेकर आएगा, लेकिन अपनी मेहनत में कमी न आने दें. यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है, इसलिए प्रोटीन युक्त खाने का सेवन करने से बचना चाहिए. परिवार में यदि किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है तो गड़े मुर्दे न उखाड़ें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है. इसके बजाय परिस्थिति को संभालने के लिए अपने प्रयासों में कमी न आने दें.

मीन- आज के दिन समय की कीमत को समझते हुए, इसे व्यर्थ न करें. समय का सदुपयोग ही आपकी सफलता की कुंजी है. ऑफिस में अनुपयोगी कामों में नहीं फंसना चाहिए. जो काम आपको मिले हैं उन्हें करने में अपना समय दें, अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. लकड़ी से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होगा. स्टोन से संबंधित समस्याओं को लेकर अलर्ट रहें. यदि पहले से यह समस्या है तो इसके इलाज में लापरवाही न बरतें. विज्ञापन देखकर वस्तु खरीदने से बचें, नहीं तो बाद में पछतावा हो सकता है. जीवनसाथी के साथ बातचीत करें, घर के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ें:
Vastu Tips: एक बंगला बने न्यारा, जब वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखेंगे ध्यान, ऐसी जमीन नहीं होती हैं शुभ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *