Make Money Online

Infinix Zero 5G में होगा ये तगड़ा प्रोसेसर, Valentines Day पर लॉन्च से पहले खास फीचर्स कंफर्म

[ad_1]

Infinix Zero 5G Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix इसी महीने 14 फरवरी यानी Valentines Day 2022 वाले दिन अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो 5जी को लॉन्च करने वाली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का पहला Infinix 5G Mobile फोन होगा। केवल लॉन्च डेट ही नहीं Flipkart पर इस आगामी फोन के लिए बनी माइक्रोसाइट से फोन के कुछ खास फीचर्स भी कंफर्म हो गए हैं। Infinix Zero 5G India Launch Date: लॉन्च तारीख व टाइमिंग
Flipkart पर बने पेज से पता चला है कि फोन 14 फरवरी दोपहर 12 बजे उतारा जाएगा। फोन का डिजाइन इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने इस महीने के शुरुआत में टीज किया था और टीजर में फोन का बैक पैनल नजर आया था। तस्वीर देख इस बात की जानकारी मिली थी कि हैंडसेट के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

Infinix Zero 5G price in India (उम्मीद)
इस लेटेस्ट Infinix Smartphone की सटीक कीमत की जानकारी तो फिलहाल मिल नहीं पाई है लेकिन अनीश कपूर ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात का संकेत जरूर दिया था कि फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।

Infinix Zero 5G specifications (कंफर्म)
Flipkart पर बने पेज से पता चला है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा और तेजी से ट्रांसफर के लिए यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलेगी।

infinix zero 5g processor

Infinix Zero 5G Processor: देखें डीटेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)

लीक फीचर्स
अब तक इस स्मार्टफोन को लेकर जो भी लीक्स सामने आए हैं अगर उनपर गौर करें तो ये हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर आधारित XOS 10 पर काम करेगा। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ देखने को मिल सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *