Market Upside 1600
Make Money Online

Investment Tips : इन 10 शेयरों ने 5 साल में 10 लाख रुपये को बना दिया 1.7 करोड़, चेक करें क्‍या आपके पास भी हैं ये स्‍टॉक्‍स


नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर है, जिन्होंने निवेशकों को बहुत तेजी से मुनाफा कमाकर दिया है. आज हम आपको ऐसे ही 10 स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें 5 साल पहले लगाए गए एक-एक लाख रुपये यानी कुल 10 लाख रुपये आज बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात की अडानी ट्रांसमिशन साल 2016 से 2021 के बीच सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है. कंपनी ने अपने निवेशकों की संपत्ति में सालाना 93 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की है.

कौन से 10 शेयरों ने कराई मोटी कमाई?
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), टनाला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms), रुचि सोया (Ruchi Soya), अलकाइल अमाइन्स (Alkyl Amines), वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global), APL अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes), P&G हेल्थ (P&G Health) और एस्कॉर्ट्स (Escorts)।

ये भी पढ़ें – Cabinet Decision: कैबिनेट के इस फैसले से लाखों किसानों को होगा सीधा फायदा, चेक करें डिटेल्‍स

किस स्‍टॉक ने बढ़ाई कितनी संपत्ति?
अडानी ट्रांसमिशन के बाद दीपक नाइट्रेट ने निवेशकों की संपत्ति में सालाना 90 फीसदी का इजाफा किया है. इसके बाद बीते 5 साल में अडानी इंटरप्राइजेज ने 86 फीसदी, टनाला प्लेटफॉर्म ने 85 फीसदी, रुचि सोया ने 81 फीसदी, अलकाइल अमाइन्स ने 79 फीसदी, वैभव ग्लोबल ने 64 फीसदी, एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने 60 फीसदी, पीएंडजी हेल्थ ने 57 फीसदी और एस्कॉर्ट्स ने 56 फीसदी की सालाना दर से निवेशकों की संपत्ति बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें – युवाओं को रोजगार देने के मकसद से कैबिनेट मीटिंग में हुए क्या-क्या फैसले, जानिए

5 साल पहले किस P/E पर कर रहे थे ट्रेड?
मोटी कमाई कराने वाले इन 10 शेयरों में 7 शेयर 5 साल पहले 20 या उससे कम की P/E पर ट्रेड कर रहे थे. इससे पता चलता है कि अगर आपने अच्छे क्वालिटी स्टॉक की किफायती दर पर पहचान कर ली तो यह संपत्ति बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन बन सकता है. आज ये सभी शेयर काफी ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. कुल मिलाकर भारत में वेल्थ क्रिएशन की स्पीड इससे तेज कभी नहीं रही है. पिछले 5 साल में निवेशकों और एंटरप्रेन्‍योर्स ने इक्विटी के जरिये 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है, जो अब तक का सबसे अधिक है.

**(Disclaimer : लेख में बताए गए स्‍टॉक्‍स एक्‍सपर्ट की राय के आधार पर चुने गए हैं. निवेश से पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. न्‍यूज 18 हिंदी निवेश से होने वाले किसी भी नफ-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार या जवाबदेह नहीं होगा.)

Tags: Earn money, Investment and return, Investment tips, Share market, Stock Markets, Stock return, Stock tips



Source link

Share your feedback here