[ad_1]
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने 9 नवंबर 2021 को 34 एंकर इनवेसटर्स को 197 रुपये वाले प्रत्येक शेयर के कुल 1,35,53,898 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया था, जो 267 करोड़ रुपये के लेनदेन के बराबर है. एंकर इनवेस्टर्स में अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया इक्विटी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एडलवाइस एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का छठ पूजा पर तोहफा! 6.5 करोड़ खाताधारकों को ट्रांसफर की PF Interest की रकम, जानें कैसे चेक करें बैलेंस?
OFS के तहत प्रमोटर बेचेंगे 60 करोड़ रुपये के शेयर
आईपीओ में 474 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर (Fresh Shares) जारी किए गए हैं. वहीं, एक प्रमोटर और कुछ शेयरधारकों की ओर से 126 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. ऑफर फॉर सेल में प्रवर्तक अदुगुडी विश्वनाथन वेंकटरामन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. वहीं, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. वेंकटरमण की कंपनी में 69.63 फीसदी हिस्सेदारी है. कोटेश्वरन की 7.74 फीसदी और हरिहरन की 9.67 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- सर्दियों ही नहीं पूरे साल रहती है जबरदस्त मांग, शुरू करें ये खेती तो होगा 15 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का मुनाफा
किसके लिए कितना हिस्सा रखा गया है आरक्षित?
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ 12 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगा. कंपनी आईपीओ से जुटने वाले फंड का इस्तेमाल सहयोगी कंपनी लेटेंट व्यू एनालिटिक्स कॉरपोरेश की कार्यशील पूंजी (Working Capital) जरूरतों समेत दूसरे कामों के लिए किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा संस्थागत खरीदारों (Institutional Investors) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें – किसानों की बढ़ेगी आमदनी! मोदी सरकार ने एथेनॉल की कीमतों में 2.55 रुपये/लीटर तक का किया इजाफा
रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से मिलीं करीब 25 गुना बोलियां
आईपीओ को ओपनिंग के पहले दिन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक 4.96 गुना ज्यादा बोलियां मिल चुकी थीं. इस आईपीओ पर खुदरा निवेशकों ने जमकर प्यार लुटाया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों (BSE Data) के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखे गए हिस्से के मुकाबले इस समय तक 24.91 गुना सब्सक्राइब (Over-Subscribed) हो चुका था. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 1.62 गुना सब्सक्राइब हो गया था. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 0.15 गुना सब्सक्राइब हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, Earn money, Investment and return, IPO, Paytm, Stock Markets
[ad_2]
Source link