मेरीटोज़ी Maritozzi recipe एक इटालियन रेसिपी हैं मेरीटोज़ी को इटालियन स्वीट बन भी कहते हैं। इस रेसिपी में बन बनाकर इनके अन्दर क्रीम को फिल किया जाता हैं और उसके बाद बन के ऊपर पाउडर शुगर को डस्ट कर लिया जाता हैं। क्रीम से स्टफ बन बहुत ही डिलीशियस होते हैं।
मेरीटोज़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको डो बना लेना हैं और डो बनाने के लिए एक बड़ा बाउल ले और फिर बाउल पर छन्नी रखकर इसमें मैदा डाले और छान ले उसके बाद छन्नी को हटा ले। फिर बाउल में नमक, चीनी और इंस्टेंट ड्राई यीस्ट डालकर पहले इन सब को हैण्ड विस्कर से या स्पेचुला से मिक्स कर ले। Maritozzi recipe
उसके बाद इसमें दो अन्डो में से एक अंडा ले और इसको फोड़कर डाले फिर वनिला एक्सट्रेक्ट, लेमन ज़ेस्ट, रिफाइंड ऑइल, शहद और अब एक कप दूध को डालकर इनसब को अच्छे से मिक्स करते हुए डो बना ले। जब आप डो बनाएंगे, तो ये स्टिकी बनेगा। Maritozzi recipe
फिर किचन काउंटर पर डो को रखे और अब दोनों हाथ से डो को मसलते हुए स्मूद कर ले। डो को आपको 7 से 8 मिनट तक अच्छी तरह से मसलना हैं। तभी डो एकदम स्मूद बनेगा ये स्टिकी नहीं रहेगा। Maritozzi recipe