वैसे सूप कोई भी हो टेस्टी ही होता है लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं उसका ज़ायका ही कुछ अलग है। Mutton Paya Soup Recipe मटन पाया सूप रेसिपी हिंदी में ये बनाने के साथ साथ पीने में भी मज़ेदार और स्वादिष्ट होता है। ये पौस्टिक भी बहुत होता है। मेरा विश्वास है की अगर आप एक बार इसे बनाएंगे तो बार बार बनाने का और खाने का मन और दिल दोनों करेगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज की मज़ेदार और पौस्टिक रेसेपी ………..
Egg Omlette Curry गारंटी हैं आपने इस नए तरीके से अंडा करी बनी बनाकर खायीं होगी। इस तरह से बनी अंडा करी का स्वाद बहुत ही शानदार होता हैं। ये एग ऑमलेट करी बनाने की रेसिपी हैं।
आज मैं आपके साथ Reshmi Anda Masala रेशमी अंडा मसाला बनाने की रेसिपी को शेयर कर रही हूँ। इसकी ग्रेवी का टेक्सचर बहुत ही क्रीमी और स्मूद होता हैं और ये रेशमी अंडा मसाला बहुत ही लज़ीज़ होता हैं। जिसको खाकर सब अपनी उंगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जाएंगे।
आज मैं आपको एग लबाबदार Egg Lababdar recipe बनाना बताउंगी। ये अंडे की बहुत ही शानदार रेसिपी हैं। जब आप इस तरह से अंडा लबाबदार बनाकर खाओगे। तो आप अंडे की और बाकी डिशेज़ बनाना भूल जाएंगे। ये इतना ज़्यादा टेस्टी होता है, कि आप इससे दो की जगह चार रोटी खा जाओगे।