नई दिल्ली। Nokia 105 Africa Edition फीचर फोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह Unisoc 6531E SoC पर चलता है। इसमें S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। वहीं, 1.77 इंच का कलर डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फीचर फोन के फीचर्स ठीक वैसे ही हैं जैसे 2019 में भारत में कंपनी ने अपने शुरुआती दौर में दिए थे। फोन एक आईलैंड कीमैट डायल पैड और पॉली कार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। इसमें एफएम वायरलेस रेडियो और 2जी नेटवर्क कनेक्टिविटी भी दिया गया है। Nokia 105 Africa Edition की कीमत, उपलब्धता: अभी तक कंपनी की वेबसाइट पर Nokia 105 Africa Edition फीचर फोन की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, इस फोन को ब्लू और चारकोल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत NGN 8,100 (लगभग 1,450 रुपये) है। भारत में Nokia 105 (2019) फोन को HMD Global द्वारा 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।Nokia 105 Africa Edition के फीचर्स: Nokia नाइजीरिया वेबसाइट के अनुसार, Nokia 105 अफ्रीका एडिशन फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इसमें सिंगल-सिम (मिनी सिम) दोनों विकल्पों में आता है। यह 1.77 इंच QQVGA (120×160 पिक्सल) स्क्रीन के साथ आता है। यह Unisoc 6531E SoC पर काम करता है। इसमें 4MB RAM और 4MB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पॉली कार्बोनेट बॉडी दी गई है। इसमें एक टॉर्च भी दी गई है। इसमें 2000 कॉन्टैक्ट्स के साथ-साथ 500 एसएमएस भी सेव हो सकते हैं।
Nokia 105 अफ्रीका एडिशनक्लासिक स्नेक समेत 10 खेलों के साथ प्रीलोडेड आता है। इसमें FM रेडियो कनेक्टिविटी है जो हेडसेट के साथ या उसके बिना काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी v1.1 पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और 2G मिलता है। यह 800mAh की रिमूवेबल बैटरी पैक करता है जिसे 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने के लिए कहा जाता है।
[ad_1] नई दिल्ली. आजकल जहां नौकरी की मारा-मारी है, वहीं दूसरी ओर अगर आप किसी बिजनेस में हाथ अजमाते हैं तो मोटी कमाई (Earn money) होने की संभावना भी है. हालांकि, बिजनेस में थोड़ा धैर्य की जरूरत होती है, लेकिन कमाई के नजरिए से देखें तो नौकरी से भी ज्यादा कमाई हो जाती है. आज […]
[ad_1] BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में एक नया अर्फोडेबल प्लान उतारा है, BSNL 666 Plan है। आइए आपको इस लेटेस्ट बीएसएनएल 666 प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।BSNL 666 Plan Detailsइस नए BSNL Prepaid Plan […]
[ad_1] नई दिल्ली. अगर आपको लगता है कि 50 या 100 रुपये बचाकर कोई बड़ी बचत नहीं की जा सकती तो ये खबर आपके लिए है. ये सोचना गलत है कि अच्छी बचत (Saving) के लिए बड़ा अमाउंट होना जरूरी है. आप छोटी-छोटी बचत करके भी बड़ा फंड बना सकते हैं. कम निवेश करके ज्यादा […]