[ad_1]
वित्तीय क्षेत्र के जानकार भी यही सलाह देते हैं कि अगर 15 साल की मैच्योरिटी पर आपको फंड की जरूरत न हो तो इसे आगे के लिए बढ़ा देना चाहिए. खास बात यह है कि पीपीएफ अकाउंट से टैक्स छूट (Tax Rebate) का फायदा भी उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी इनकम भी टैक्स फ्री होती है.
आपको ऐसे मिलेगा फायदा How to get benefit from PPF?
पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. इस खाते पर 7.1 फीसदी सालाना कम्पाउंडिंग के हिसाब से ब्याज (Compound Interest) मिल रहा है. इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं. इस लिहाज से 25 साल की मैच्योरिटी पर अधिकतम 62 लाख रुपये का फंड (PPF Maturity Benefits) बना सकते हैं.
ऐसे समझें लखपति बनने का गणित PPF calculator
पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) में अगर आप हर दिन 250 रुपये डालते हैं तो महीने में यह रकम 7500 रुपये हो जाती है. इस तरह एक साल में यह राशि 90,000 रुपये पहुंच जाती है. अगर आप 25 साल तक पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं तो इस अवधि तक आप 22.50 लाख रुपये डाल चुके होंगे. इससे 25 साल की मैच्योरिटी पूरा होने पर आपको 61,84,809 रुपये की भारी-भरकम राशि मिलती है. इसमें 39,34,809 रुपये ब्याज के होते हैं.
1.50 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा Investment limit in PPF account
पीपीएफ अकाउंट में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 किस्तों में भी किया जा सकता है. इसमें कम-से-कम 500 रुपये का निवेश जरूरी है. खास बात है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं. हालांकि, उसके बालिग होने तक अकाउंट की देखरेख अभिभावक को करनी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Investment and return, PPF, Public Provident Fund
[ad_2]
Source link