Health

Reebok की पहली Smartwatch पर लॉन्च होते ही 40% का डिस्काउंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिये बेस्ट

[ad_1]

Amazon Offer On Reebok Smart Watch: स्मार्ट वॉच के बढ़ती जरूरत और क्रेज के बाद अब पॉपुलर स्पोट्स कंपनी Reebok ने भी निकाली है शानदार फिटनेस वॉच. एमेजॉन पर लॉन्च हुई इस वॉच पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इस वॉच में हार्ट रेट को सही तरह से मॉनिटर करने के लिये SC7R311 सेंसर लगे हैं. जानिये इस वॉच के सभी फीचर्स की पूरी डिटेल और क्या है इसका डील प्राइस.

See Amazon All Deals And Offers

Reebok ActiveFit 1.0 Smartwatch- 1.3″ Full-Touch HD Display, SpO2 Sensor, Dynamic HRM, BP & Sleep Monitor, Durable Spindrop Strap, 15+ Sports Modes & Upto 15 Days Battery- RV-ATF-U0-PBIB-BB- Black

रीबॉक की फिटनेस वॉच की कीमत है 7,499 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रही है सिर्फ 4,499 रुपये में. इस वॉच पर सीधे 3 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट है.

Reebok ActiveFit 1.0 के फीचर्स

  • Reebok ActiveFit 1.0 स्मार्ट वॉच एक स्मार्ट हेल्थ ट्रैकर है जिसमें SPO2 sensor लगा है और ये पूरे 24X7 हार्ट रेट को मॉनिटर करती है
  • इस वॉच में Blood oxygen sensor लगा है तो बताता है कि ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कितना है. खासतौर पर कोरोना जैसी बीमारी में ये बॉडी में ऑक्सीजन लेवल  बताने के काम आती है.
  • इसमें SC7R311 heart rate sensor बिल्ट इन है जिसमें 2 LED सेंसर है जिससे ब्लड में SPO2 का पता चलता है और हार्ट रेट एल्गोरिदम को मॉनिटर करते हैं.
  • जिससे 15 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं जिससे आप अपने रुटीन को एनालाइज कर सकते हैं और वर्क आउट को बेहतर प्लान कर सकते हैं.  
  • हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स में ये नींद, ब्लड प्रेशर, महिलाओं के लिये पीरियड सायकल, मेडीटेटिव ब्रीदिंग, वेदर रिपोर्ट, केलोरीज, स्टेप काउंट के फीचर भी हैं.
  • बाकी स्मार्ट वॉच की तरह इससे call कर सकते हैं, इसमें मैसेज के नोटिफिकेशन आते हैं, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही इस वॉच में म्यूजिक और फोन का कैमरा कंट्रोल भी दिया है. इस वॉच में कई बिल्ट इन गेम्स हैं
  • इसका फुल HD टच स्क्रीन है और कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो दिखने में भी काफी कूल दिखता है. इसमें गर्ल, बॉय दोनों को पसंद आने वाले 4 कलर का ऑप्शन है जिसमें ब्लैक, ब्लू के दो शेड और 1 मरून कलर है.
  • ये स्मार्ट वॉच IP67 लेवल की वाटर रेसिस्टेंट है जिससे धूल-मिट्टी और पानी पड़ने से खराब नहीं होती.
  • इस वॉच की बैटरी भी काफी पावरफुल है और एक बार चार्ज होने के बाद 15 दिन तक चल जाती है. इस वॉच में स्टैंड बाय टाइम 30 दिन है.

Buy Reebok ActiveFit 1.0 Smartwatch- 1.3″ Full-Touch HD Display, SpO2 Sensor, Dynamic HRM, BP & Sleep Monitor, Durable Spindrop Strap, 15+ Sports Modes & Upto 15 Days Battery- RV-ATF-U0-PBIB-BB- Black

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *