Vodafone Idea उर्फ Vi और Airtel के बाद Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ में इजाफा किया था लेकिन जब जियो फोन प्लान्स में बदलाव नहीं हुई था। लेकिन अब कंपनी ने अपने तीन JioPhone Plans को रिवाइज किया है तो वहीं एक नया प्लान भी यूजर्स के लिए जोड़ा गया है। आइए आपको नए प्लान के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ जिन प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया गया है उनके बारे में भी जानकारी देते हैं।Reliance JioPhone Plan Rs. 152 यूजर्स के लिए नया Jio 152 Plan को जोड़ा गया है, इस प्लान के साथ हर रोज 0.5 जीबी डेटा, साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा Jio Tv, Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
तीन Jio Plans हुए रिवाइज JioPhone Prepaid Plans जिनमें बदलाव हुआ है उनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं, 155 रुपये, 186 रुपये और 749 रुपये।
JioPhone 186 Plan याद दिला दें कि इससे पहले ये JioPhone 155 Plan था लेकिन अब प्लान की कीमत बढ़ गई है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
JioPhone 222 Plan इस प्लान की कीमत पहले Jio 186 Plan थी लेकिन अब ये प्लान भी महंगा हो गया है। इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस प्रदान करेगा।
JioPhone 899 Plan Details इस प्लान की कीमत पहले 749 रुपये थी, बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा देता है और हर महीने मिलता है लेकिन साथ ही यहां पर आपको इस प्लान की वैलिडिटी भी बता देते हैं। ये प्लान 336 दिनों की वैधता देता है, इस हिसाब से इस प्लान में 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस।
[ad_1] नई दिल्ली. मल्टीबैगर स्टॉक्स कुछ समय से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा (Multibagger Stock Return) कमाकर दे रहे हैं. कुछ स्टॉक्स ने तो 1000 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है. हालांकि, इस मुनाफे के लिए निवेशकों को लंबा इंतजार करना पड़ा. शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़े फायदे के लिए […]
[ad_1] नई दिल्ली. अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Business Opportunity) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको शुरू कर आप पहले दिन से ही मोटी कमाई (Earn money) कर सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) के साथ बिजनेस करने का इस समय […]
[ad_1] नई दिल्ली. दुनियाभर में बिटक्वाइन और डॉगक्वाइन समेत छोटी-बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश (Crypto Investment) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसे लगा रहे हैं. ऐसे में इस साल फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकी लोगों की जारी सूची (Forbes 2021 List of Richest Americans) […]