दोस्तों आज मैं आपको एकदम ढाबा स्टाइल सोया चाप मसाला Soya Chaap Masala बनाना बताउंगी। सभी वेजिटेरियन के लिए ये बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हैं। सोया चाप टेस्टी होने के साथ बहुत हेल्दी होते हैं। सोया चाप में प्रोटीन होता हैं। अगर आप इस तरह से सोया चाप बनाकर खाओगे। तो खाते ही रह जाओगे। क्यंकि ये बनेगी ही इतने ज़्यादा टेस्टी। आपका मन ही नहीं भरेगा मन करेगा बस खाते ही जाओ।
Café Style Grilled Sandwich : कैफ़े वाले ग्रिल सैंडविच की रेसिपी
आवश्यक सामग्री – ingredients for Soya Chaap Masala
सोया चाप को मेरिनेट करने के लिए
- रेडीमेड सोया चाप = 400 ग्राम
- लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
- नमक = ¼ टीस्पून
- गर्म मसाला पाउडर = ½ टीस्पून
- दही = 3 टेबलस्पून
- ऑइल = चाप को डीप फ्राई करने के लिए
ग्रेवी बनाने के लिए Soya Chaap Masala
- ज़ीरा = ½ टीस्पून
- काली मिर्च = 4 से 5
- बड़ी इलायची = 1
- तेज़पत्ता = 1
- दालचीनी का टुकड़ा = ½ इंच का
- लहुसन = 10 से 12 कलियाँ
- अदरक = 3 इंच का टुकड़ा रफ्ली काट ले
- टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के रफ्ली काट ले
- काजू = 10 से 12
- प्याज़ = 4 मीडियम साइज़ की (प्याज़ को स्लाइस में काटकर गोल्डन ब्राउन करके रख ले)
- प्याज़ = 1 छोटे साइज़ की पतली स्लाइस में काट ले
- धनिया पाउडर = ½ टीस्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
- ज़ीरा पाउडर = ½ टीस्पून
- हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
- गर्म मसाला पाउडर = ½ टीस्पून
- नमक = स्वाद अनुसार
- रेड फ़ूड कलर = एक पिंच
- कसूरी मेथी = 1 टीस्पून
- देसी घी = 1 टेबलस्पून
- ऑइल = 3 से 4 टेबलस्पून
विधि – How to make soya chaap masala
सोया चाप मसाला बनाने के लिए सबसे पहले सोया चाप से एक-एक करके स्टिक को निकालकर रख ले। फिर एक सोया चाप ले और इसको तीन से चार पीस में काट ले। इसी तरह से सारे सोया चाप को पीस में काटकर रख ले और इनको मेरिनेट करने से पहले फ्राई कर ले। Soya Chaap Masala
एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रखे। ऑइल गर्म होते ही इसमें सारे सोया पीस को डालकर अलट-पलट करके गोल्डन कलर आने तक फ्राई कर ले। जब ये गोल्डन कलर के हो जाएँ, तब गैस को बंद करके इनको एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख ले। Soya Chaap Masala