Non-Veg (मांसाहारी)

Mutton Biryani recipe in Hindi (मटन बिरयानी हिंदी में )

मटन बिरयानी ये नाम सुनते ही नॉनवेज लवर के मुँह में पानी ही पानी आने लगता है। ये वर्षों पुरानी रेसिपी है और अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीके से बनाई और खिलाई जाती रही है। Mutton Biryani recipe सुनने में ही लगता ही मटन से भरपूर बिरयानी होने वाली है। ये खाने में बहुत ही लाज़वाब होती है। इसको आप रायते के साथ सर्व कर सकते हैं। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं आपका लाज़वाब Mutton Biryani recipe (मटन बिरयानी ).