Life Style

Valentine’s Day पर गिफ्ट को लेकर है कंफ्यूजन? ये है 100% पसंद आने वाला बढ़िया गैजेट

[ad_1]

Amazon Deal On Dyson Airwrap: हर दिन सैलून जैसा हेयर स्टाइल बनाने के लिये ऑनलाइन डील में मिल रहा है Dyson Airwrap. एडवांस टेक्नॉलोजी से बना ये डायसन एयररैप आपको बालों को डैमेज होने से रोकता है. प्रीमियम रेंज के इस गैजेट की खासियत है कि हर दिन यूज करने पर भी इससे बाल बिल्कुल खराब नहीं होते. वेलेंटाइन्स डे के लिये अपने पार्टनर को देने के लिये ये बेस्ट गिफ्ट है. Dyson Airwrap से बाल सुखाने से लेकर कैसा भी हेयर स्टाइल बना सकते हैं.

See Amazon All Deals And Offers

Dyson Airwrap™ Hair Styler, Complete (Nickel/Fuchsia) 

कैसे काम करता है Dyson Airwrap: ये एक स्मार्ट अप्लायंस है जो आपके हेयर ड्राई, कॉम्बिंग से लेकर कोई भी स्टाइल बनाने के लिये परफेक्ट है. Dyson Airwrap सैलून इन वन बॉक्स है. स्मार्ट होम अप्लायंस बनाने वाली लीडिंग ब्रिटिश कंपनी Dyson का ये एयररैप एक लेटेस्ट टेक्नॉनोजी से लैस प्रोडक्ट है. इसको ऐसे डिजायन किया गया है कि लंबे टाइम तक यूज करने पर बालों की क्वालिटी खराब नहीं होती. ये बालों को ड्राई करने और स्टाइलिंग के लिये ओवर हीट की बजाय एयर फ्लो लेता है जिससे इसको डेली यूज करने पर भी बाल खराब नहीं होते. इसकी कीमत है 44,900 रुपये और HSBC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5% का डिस्काउंट है.

Buy Dyson Airwrap™ Hair Styler, Complete (Nickel/Fuchsia)

Dyson Airwrap के फीचर्स

Dyson Airwrap एक ट्रैवल पाउच में आता है जिसमें एयररैप के साथ हेयर स्टाइलिंग करने वाले 5 अटैचमेंट और हैं. इसमें तीन कूल डबल कलर कॉम्बिनेशन मिल रहे हैं. ये एक एडवांस हेयर गैजेट है जिसमें कॉम्बिंग, कर्लिंग या ब्लो ड्राई का हेयर स्टाइल बना सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये बालों को स्टाइलिंग करने में तेज हीट की बजाय एयर यूज करता है जिससे बाल डैमेज नहीं होते. इसमें intelligent heat control है जिसकी वजह से टेम्परेचर150°C से ज्यादा नहीं जाता है और बालों को नुकसान नहीं होता.

ये मल्टी स्टाइल गैजेट है जो किसी भी तरह के बालों को सुखाने और स्टाइल बनाना दोनों काम एक साथ कर सकता है. ये Dyson Airwrap पतले, फिजी, स्ट्रेट या फिर काफी घने बालों समेत हर तरह के हेयर के लिये परफेक्ट है. Dyson Airwrap से बीच वेव यानी हल्के वेवी, हेवी कर्ल, लूज कर्ल, नेचुरल ब्लो ड्राइ जैसा कोई भी हेयर स्टाइल बना सकते हैं और ये स्टाइल काफी लंबे टाइम तक चलता है. इसमें दो टेम्पेरचर सेटिंग है जिसमें एक कूल शॉट और तीन एयर फ्लो सेटिंग है. इस Dyson Airwrap पर पूरे दो साल की वारंटी है.

Buy Dyson Airwrap™ Hair Styler, Complete (Nickel/Fuchsia)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *