Make Money Online

Valentine’s Day Offers: आपका पार्टनर है म्यूजिक लवर तो AIWA के स्पीकर्स, नेकबैंड्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

[ad_1]

नई दिल्ली। Valentine’s Day special: हर कोई वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने और अपने वैलेंटाइन के चेहरे पर खुशी लाने के लिए क्या कुछ नहीं सकता है। ऐसे में AIWA के प्रीमियम डिवाइस रेंज आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है, अपने वैलेंटाइन को सरप्राइज गिफ्ट देने का, वो भी किफायती दाम में। ट्रैडिशनल और वहीं पुराने घिसे-पिटे गिफ्ट देने के आइडिया से अलग हटकर AIWA अपने डिवाइस की रेंज में कई सारे आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जो लव डे के लिए आपकी गिफ्ट देने की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आप वैलेंटाइन वीक के दौरान यानी 7 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक इन अमेजिंग डील्स का लाभ उठा सकते हैं।

AIWA’s के हाई-फिडेलिटी ब्लूटूथ स्पीकर या पर्सनल ऑडियो डिवाइस ऑडियोफाइल और म्यूजिक के दीवानों के लिए इस आप बेस्ट गिफ्ट कह सकते हैं, जिसमें आपको हाई-क्वालिटी साउंड मिलेगी। ये न्यू स्टाइलिश रेंज आप अपने किसी दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर को गिफ्ट कर सकते हैं। इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह यूज किया जा सकता है, क्योंकि ये पोर्टेबल है और हाई-पावर रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं। कस्टमर्स प्रोडक्ट को www.aiwaindia.com और Amazon, Reliance Digital और Select Partner Stores से भी खरीद सकते हैं।AIWA SB-X350J Portable Bluetooth Speaker:
वैसे तो इन स्पीकर्स की 17,990 रुपये है, लेकिन ऑफर में आप इन्हें 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने, वैलेंटाइन वीक के दौरान इसपर 28% की भारी भरम छूट मिल रही है। कॉम्पैक्ट लेकिन कमांडिंग कैरेक्टर वाले हाई परफॉर्मेंस डेस्क स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 पर 24-बिट साउंड क्वालिटी को सपोर्ट करते हैं। ये इसमें बेस्ट-इन-क्लास सॉफ्टवेयर- क्वालकॉम aptX HD से लैस है। SB-X350J में साउंड के सीमिलर फ्लो के लिए दो पैसिव बास रेडिएटर (फ्रंट + बैक) दिए गए हैं।

ये स्पीकर दो कस्टम-डिजाइन किए गए 40 MM एक्टिव ऑडियो ड्राइवर और एक टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट के साथ आते हैं, जो 3 घंटे के चार्जिंग समय में 5 घंटे का प्लेबैक देते में सक्षम है। SB-X 350J सॉलिड ऑक्सीडाइज़्ड एल्युमीनियम से बना है, जो स्पीकर्स को एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें एक एलईडी बैटरी डिस्प्ले, एक कंट्रोल पैनल और एक 3.5 mm AUX –IN भी है।

AIWA SB-X350A Portable Bluetooth Speaker:
इन ब्लूटूथ स्पीकर्स की 19,990 रुपये, लेकिन 20 प्रतिशत की जबरदस्त छूट के बाद आप ऑफर इन्हें मात्र 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपको कोई करीबी म्यूजिक का दीवाना है, तो ये उसको गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इनमें टाइप-सी चार्जिंग के साथ 40 watts की पावरफुल पैक दिया गया है। ये कहीं भी और कभी भी एक इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरिंयस देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसलिए, अगर आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के बीच म्यूजिक के दीवानों लोगों से घिरे हुए हैं, तो AIWA की नई रेंज निश्चित रूप से आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए।

AIWA AT-X80FANC Active Noise Cancellation, True wireless earbuds:
वैसे तो इन ईयरबड्स की कीमत 13,500 रुपये हैं, लेकिन इसपर 41% की भारी-भरकम छूट मिल रही है। जिसके बाद ऑफर में आप इन्हें 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं और अपने किसी करीबी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। ये आपको बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस भी देंगे। न्यू AT-X80FANC 12 घंटे का प्लेबैक टाइम, टाइप-सी चार्जिंग और 1 घंटे की फ्लैश चार्जिंग के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा, स्टाइलिश TWS बड्स ब्लूटूथ और V5.0, ट्रू वायरलेस स्पीकर से लैस हैं। ये आपको हाई-डिफिनिशन ऑडियो क्वालिटी देंगे। इन स्टाइलिस TWS Buds में आपको दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे- व्हाइट एंड ब्लैक।

AIWA AT-X80E True Wireless Stereo Earphones:
इन ईयरफोन्स का MRP 3,350 है, वहीं ऑफर प्राइज 1,999 हैं। इसपर 40% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। AIWA क्वालिटी के मामले में किसी भी समझौते में विश्वास नहीं करता है । इन-बिल्ट माइक और एलईडी डिस्प्ले के साथ, ये फ्यूचरिस्टिक इयरफोन की एक जोड़ी है, जिसमें एक एर्गोनोमिक डिजाइन मिलेगा। हाई-डेफिनिशन ऑडियो क्वालिटी देने वाले इन ईयरफोन में आपको ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलेगी, जो 10 मीटर की ट्रांसमिशन रेंज देता है। इयरफोन 6 घंटे का निरंतर प्लेबैक और 70 दिनों का स्टैंडबाय टाइम है सभी 1.5 घंटे के तेज चार्ज हो सकेंगे। इसमें भी दो कलर ऑप्शन आपको मिल जाएंगे, ब्लैक और व्हाइट।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *