खाने-पीने में क्या पसंद करती हैं Samantha Ruth Prabhu? इस चीज की तीन बोतलें की थी खत्म
Life Style

खाने-पीने में क्या पसंद करती हैं Samantha Ruth Prabhu? इस चीज की तीन बोतलें की थी खत्म


Samantha Ruth Prabhu: साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने ऊ अंतावा (Oo Antava) गाने से हर किसी को दीवाना कर दिया है. जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में पिछले कुछ दिनों से इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में फैंस उनके बारे में हर एक बात जानने के लिए इच्छुक हो गए हैं, फिर चाहे वह उनकी खूबसूरती का राज हो या उनकी डाइट.

सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिटनेस (Samantha Fitness) और खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी बॉडी को टोन्ड और मेंटेन किए रहने के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत करती हैं. यूं तो सामंथा हमेशा फाइबर और प्रोटीन रिच डाइट लेना पसंद करती हैं. उनकी डाइट में हरी-सब्जियां और प्रोटीन फूड जरूर शामिल होते हैं. हालांकि, खाने-पीने का शौकीन तो हर इंसान होता है. हर किसी का अपना टेस्ट होता है, लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि फैंस की चहेती सामंथा को खाने में क्या पसंद (Samantha Favourite Food) है.



खुद एक बार उन्होंने बताया था कि उन्हें खट्टा बहुत पसंद है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान जब घर से बाहर निकलने पर पाबंदी थी, उस समय सामंथा ने जी भर कर अचार खाया है. लॉकडाउन में भी खुद को फिट रखने वाली सामंथा से जब उनका डाइट प्लान पूछा गया था तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था, ‘मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग (बीच-बीच में उपवास) रख रही हूं… क्योंकि मुझे ऐसा करना पड़ा रहा है… क्योंकि मैं हर दूसरे दिन बिरयानी खाती हूं… मुझे चटपटा खाना बहुत पसंद है… और मैं अब तक अचार की 3 बोतलें खत्म कर चुकी हूं… इसीलिए मुझे लगता है कि उपवास मुझे दोबारा से गुड गर्ल बना देगा’.

यह भी पढ़ें- Watch: पुष्पाराज बनकर इस बॉलीवुड एक्टर ने मचाया धमाल, बने Allu Arjun की आवाज

Rashami Desai ने Umar Riaz के साथ ‘पुष्पा’ के Oo Antava गाने पर किया डांस, वीडियो में ट्विस्ट देख फैंस की छूटी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *